AI टूल की मदद से हॉलीवुड-बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके सिंगर पति को बार्बी कपल में कन्वर्ट किया गया है।
आमिर खान और आलिया भट्ट ने भले ही स्क्रीन शेयर ना की हो लेकिन आर्टिस्ट के मुताबिक ये दोनों साथ में एक कपल के तौर पर अच्छे लगेगें, खैर बार्बी अवतार में तो दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं।
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने अपने करियर की कई हिट फिल्में साथ में की हैं। ऐसे में अगर कोई बार्बी फिल्म इंडिया में भी बनें तो ये हिट कपल तो साथ में दिखना बनता ही है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री काफी सिजलिंग है। दोनों बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल हैं, साथ में इस नए अवतार में ये काफी कूल लग रहे हैं।
विराट कोहली भले ही क्रिकेटर हों लेकिन उनके नाम कई कमाल की ऐड फिल्म्स हैं। अनुष्का शर्मा के साथ तो मानो उनका जन्म-जन्म का बंधन है। अब Barbie में भी इस क्यूट कपल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लिया।