CNBC-TV18 IBLA 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स (IBLA) 2023 में 'एंटरटेनमेंट लीडर ऑफ द ईयर' का अवार्ड जीता। समारोह के दौरान आलिया ने खुद पुरस्कार स्वीकार किया। (Image: CNBC-TV18)
CNBC-TV18 IBLA 2023: विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) को 'द हॉल ऑफ द फेम 2022' में शामिल किया गया। इस दौरान प्रेमजी खुद समारोह में मौजूद थे। (Image: CNBC-TV18)
CNBC-TV18 IBLA 2023: इंफोसिस ने 'IBLA 2023 आउटस्टैंडिंग कंपनी ऑफ द ईयर' का अवार्ड जीता। Infosys के CEO सलिल पारेख भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने 'जनरेटिव AI, ऑटोमेशन, लागत और ग्राहकों के लिए दक्षता' पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में बात की।
CNBC-TV18 IBLA 2023: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स के विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।
CNBC-TV18 IBLA 2023: TVS ग्रुप के वेणु श्रीनिवासन को 'द लाइफ टाइम अचीवमेंट' अवार्ड से सम्मानित किया गया। 2020 में पद्म भूषण और 2010 में पद्म श्री से सम्मानित श्रीनिवासन इस दौरान अपने परिवार के साथ मौजूद थे।
CNBC-TV18 IBLA 2023: मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन (Nikhat Zareen) को IBLA 'स्पोर्ट्स लीडर ऑफ द ईयर' अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार ग्रहण कर सम्मानित महसूस कर रही हूं।
CNBC-TV18 IBLA 2023: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) भी CNBC-TV18 IBLA 2023 इवेंट में मौजूद थे।