इन 9 एक्ट्रेसेस ने किया था शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू, आज ले रही हैं करोड़ों में फीस

शाहरुख खान के साथ काम करने हर एक्ट्रेस का सपना होता है लेकिन कुछ ही एक्ट्रेसेस का ये सपना पूरा हो पाता है। इसी लिस्ट में नौ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू शाहरुख खान के साथ किया। इस लिस्ट में 'जवान' करने के साथ ही साउथ सुपरस्टार नयनतारा का भी नाम जुड़ गया है। कुछ एक्ट्रेसेस ने भले ही किंग खान के साथ पहली फिल्म की लेकिन उसके बाद वो फिल्मों से किनारा कर गईं।

MoneyControl News
अपडेटेड Sep 03, 2023 पर 21:07
इन 9 एक्ट्रेसेस ने किया था शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू, आज ले रही हैं करोड़ों में फीस

साउथ की फिल्मों में ऊंचा नाम कमा चुकीं नयनतारा 'जवान' फिल्म से बॉलावुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वो शाहरुख खान के अपॉजिट दिखाई देंगी।

पाकिस्तान में अपनी खूबसूरती का पताका फहराने वाले माहिरा खान बॉलीवुड में 2017 में शाहरुख खान के साथ 'रईस' में दिखाई दी। दोनों के लव एंगल को लोगों ने बेहद पसंद भी किया। हालांकि इसके बाद फिर वो कभी बॉलीवुड में दिखाई नहीं दीं।

सुप्रिया और सचिन पिलगांवकर की बेटी श्रिया पिलगांवकर को सब फेमस वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से तो जानते ही होंगे। लेकिन इस टैलेंटेड एक्ट्रेस ने 2016 में मनीष शर्मा की 'फैन 'से बॉलीवुड में कदम रखा था। किंग खान के साथ काम करने से उनकी ये फिल्म और भी खास हो जाती है।

अनुष्का शर्मा ने 'रब ने बना दी जोड़ी' (2008) से शाहरुख खान के साथ काम करके बॉलीवुड में कदम रखे। वो बॉलीवुड की उन बेहद कम एक्ट्रेसेस में से हैं जो तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं।

दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में कदम शाहरुख खान के साथ पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' (2007) से रखा था। उसके बाद वो 'पठान', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं।

फेमिना मिस इंडिया रह चुकीं गायत्री जोशी ने 2004 में आई 'स्वदेश' से बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी सिंप्लिसिटी ने स्क्रीन पर लोगों को बांधे रखा। शाहरुख खान के साथ उनकी ये पहली बॉलीवुड फिल्म थी।

अपने क्यूट डिंपल और क्यूट स्माइल से जानी जाने वाली प्रीति जिंटा ने मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' (1998) बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो शाहरुख खान की मंगेतर के किरदार में नजर आई थीं।

रितु चौधरी जिन्हें सभी अब महिमा चौधरी के नाम से जानते हैं। 1997 में एक्ट्रेस ने सुभाष घई की म्यूजिकल लव स्टोरी 'परदेस 'से बॉलीवुड में कदम रखा। जहां महिमा गांव की लड़की  गंगा बनी थीं वहीं शाहरुख खान अर्जुन के किरदार में एक NRI के रूप में नजर आए।

मलयालम फिल्मों में काम कर चुकीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड डेब्यू 1994 में आई 'कभी हां कभी ना' से किया। शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के बाद ये फिल्मों से गायब हो गईं। इसके बाद कई किताबें लिखीं और 90 के दशक में एक पॉप सिंगर बनकर भी उभरीं।

1993 में रिलीज हुई 'बाजीगर' को लोगों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म शिल्पा शेट्टी ने भी बॉलीवुड में कदम रखे। किंग खान के साथ काम करने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री के कई लीड एक्टर्स के साथ काम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें