राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज यानी 22 जनवरी को होना है। इसका शुभ मुहूर्त भी नजदीक आ रहा है। कुछ ही देर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
राम मंदिर की सजावट में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। विदेश से फूल मंगाए गए हैं। कई तरह के फूलों से मंदिर को सजाया गया है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मशूहर हस्तियां भी आना शुरू हो चुके हैं।
मंदिर के खंभों और दीवारों में बेहतर डिजाइन बनाई गई है। मंदिर के ऊपरी हिस्से को भी खूबसूरती के साथ सजाया गया है। मंदिर की भव्यता को देखकर हर कोई आकर्षित हो रहा है।
अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में होगी। ये मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।