Get App

Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री वेडिंग इवेंट में पहुंचेगी देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियां, गेस्ट लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स का नाम शामिल

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग समारोह शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार जामनगर में आयोजित होने वाली सेरेमनी में कई प्रमुख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, ब्लैकस्टोन के चेयरमैन स्टीफन श्वार्ज़मैन, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, बैंक ऑफ अमेरिका के चेयरमैन ब्रायन थॉमस मोयनिहान आदि का नाम लिस्ट में है। देखिए तस्वीरें-

MoneyControl News
अपडेटेड Feb 22, 2024 पर 16:31
Anant Ambani और Radhika Merchant के प्री वेडिंग इवेंट में पहुंचेगी देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियां, गेस्ट लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स का नाम शामिल

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और पूर्व सीईओ बिल गेट्स के अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

मेटा सीईओ मार्क करबर्ग को भारत में भव्य उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इवांका ट्रम्प जो POTUS की पूर्व सलाहकार थीं, भी सम्मानित गेस्ट लिस्ट का हिस्सा हैं।

मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी कतर के प्रधानमंत्री की उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ जाएगी।

शांतनु नारायण एडोब के अध्यक्ष और सीईओ की मुकेश अंबानी के बेटे की प्री वेडिंग समारोह में शामिल होने की संभावना है।

कार्ल बिल्ट स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री भी जामनगर में उत्सव का आनंद लेते नजर आएंगे।

स्टीफन हार्पर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री  का नाम भी इस समारोह में शामिल होने वाले गेस्ट में है।

द वॉल्ट डिज़नी कंपनी के सीईओ बॉब इगर के भी गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने की संभावना है। इससे पहले 2011 में इगर ने रॉनी स्क्रूवाला के साथ बिजनेस डील के लिए भारत का दौरा किया था।

MoneyControl News

First Published: Feb 22, 2024 4:31 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें