निखिल आडवाणी हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक और डायरेक्टर हैं जिन्हें शाहरुख खान स्टारर कल हो ना हो के लिए जाना जाता है। दरअसल कल हो ना हो के बाद निखिल ने धर्मा प्रोडक्शंस छोड़ दिया था जिसकी वजह से उनके पास तीन सालों तक कोई काम नहीं था। वो अक्सर इसके पीछे की वजह करण जौहर को बताते हैं।
कंगना रनौत कभी भी किसी से उलझने से नहीं डरती हैं। करण जौहर ने एक बार उनकी इंग्लिश का मजाक उड़ाया था। फिर क्या उन्हीं के शो पर पहुंचकर कंगना ने कहा था कि अगर मेरी बायोपिक बनेगी तो उसमें विलेन का किरदार करण जौहर निभाएंगे जो नेपोटिज्म के फ्लैग बियरर होंगे।
कमाल आर खान को अक्सर अपने बड़बोलेपन की वजह से जेल की हवा खानी पड़ती है। करण जौहर को अलग-अलग नामों से बुलाना और उनकी फिल्मों के खिलाफ अनाप-शनाप बोलना केआरके का काम है। उन्हें अक्सर अपनी इन आदतों की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी है इसलिए वो दुबई में ही रहते हैं और कभी-कभार ही भारत आते हैं।
कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच हुई लड़ाई लोगों से छिपी नहीं है। खबरों के मुताबिक आपसी मतभेद की वजह से करण जौहर ने अपनी फिल्म दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन को रातोंरात हटा दिया था। खैर हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों एकसाथ दिखाई दिए थे। अब कड़वाहट कितनी कम हुई है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
प्रियंका चोपड़ा वैसे तो कई बार करण जौहर के शो पर आ चुकी हैं। कहते हैं कि जब प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं तो करण जौहर ने गौरी खान की काफी मदद की थी और प्रियंका को इंडस्ट्री से दूर करने का भी काम किया था। हालांकि उनके मनसूबे कामयाब नहीं हो पाए और देसी गर्ल आज बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी जमकर वाहवाही बटोर रही हैं।
शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर के साथ-साथ कई सारे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। दरअसल उन्होंने एक बार करण जौहर को लेकर कमेंट किया था कि वो डांसिंग रिएलिटी शो किस बेस पर जज करते हैं? उनके इस कमेंट के बाद काफी ज्यादा बवाल भी मचा था।
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को लेकर करण जौहर का भी एक रिएक्शन सामने आया था। दरअसल रणवीर सिंह ने उर्फी की ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की थी जो करण जौहर को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। ऐसे में कई रिएलिटी शोज का हिस्सा रह चुकीं उर्फी, हो सकता है कॉफी विद करण के नए सीजन में भी नजर आएं।