सारा अली खान ने Cannes 2023 के दूसरे लुक के लिए एक व्हाइट साढ़ी चुनी
सारा अली खान के लिए ये साड़ी भी अबू जानी संदीप खोसला ने ही डिजाइन की थी
सारा अली खान का ब्लैक एंड व्हाइट मोतियों से बना मैचिंग नेकलेस उनकी ड्रेस पर चार चांद लगा रहा था
उर्वशी रौतेला ने Cannes 2023 के दूसरे आउटफिट के तौर पर एक ऑरेंज रफल्ड गाउन चुना
उर्वशी रौतेला की ये आउटफिट पॉपुलर फैशन डिजाइनर तारिक एडिज ने डिजाइन की थी
उर्वशी रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म Kaibutsu की स्क्रीनिंग के लिए आई हुई हैं
मृणाल ठाकुर ने Cannes 2023 के लिए एक ऑल ब्लैक लुक ऑप्ट किया
मृणाल ठाकुर ने इस खास इवेंट के लिए ध्रुव कपूर की डिजाइन की हुई सीक्विन जैकेट पहनी
मृणाल ठाकुर ने नेटेड स्विमसूट पहना जिसे स्टूडियो वेरांडा ने डिजाइन किया था