ODI World Cup 2023: फाइनल में हार के बाद कुछ इमोशनल कर देने वाले मोमेंट्स, खिलाड़ियों की आंखें हुई नम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट सा गया है। मैच की हार तो एक तरफ लेकिन अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की आंखें नम होते देखने का दर्द दूसरी तरफ। सोशल मीडिया पर सामने आई ये तस्वीरें काफी दर्दनाक हैं। इनमें सिर्फ खिलाड़ियों की हार का दुख नहीं दिखाई दे रहा है बल्कि अपनी सरजमीं पर ट्रॉफी ना उठा पाने का गम भी झलक रहा है।

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 20, 2023 पर 08:59
ODI World Cup 2023: फाइनल में हार के बाद कुछ इमोशनल कर देने वाले मोमेंट्स, खिलाड़ियों की आंखें हुई नम

फाइनल में हार के बाद जब भारतीय टीम फैंस के नीले सैलाब के बीच खामोशी से गुजर रही थी तो विराट कोहली ने कुछ ऐसे निराशा दिखाई। आंखें नम और धीमे कदम और आखिरी कदम पर लड़खड़ाने का दुख।

विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भले ही जीता हो लेकिन टीम के लिए फाइनल ना जीतने का दर्द उनकी आंखों में साफ दिखाई दे रहा था। ऐसे में मैच के बाद अनुष्का शर्मा उन्हें हौंसला देती दिखाई दीं।

विराट कोहली के फैंस तो दुनिया में करोड़ों हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली से साइन की हुई जर्सी लेते हुए दिखाई दिए। दोनों के बीच की स्पोर्ट्समैन शिप देख आपका भी दिल भर आएगा।

रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में टीम के लिए 31 गेंदों में 47 रन बनाए लेकिन हेजलवुड की गेंद का शिकार हो गए। ऑ्स्ट्रेलिया की जीत के बाद रोहित शर्मा सिर झुकाए पवेलियन लौटते हुए नजर आए।

वर्ल्ड कप में खेले गए सात मैचों में मोहम्मद शमी ने कुल 24 विकेट ली। इतनी लग्न और मेहनत से स्क्वॉड में अपनी जगह बनाने वाले इस क्रिकेटर को फाइनल में हार की गहरा सदमा पहुंचा।

केएल राहुल ने फाइनल मुकाबले में 66 रन बनाए और कई महत्वपूर्ण मैचों में भारत को जितवाया भी। आखिर में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद वो मैदान में बैठ गए। उनकी ये इमोशनल तस्वीर देख फैंस को भी धक्का लगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें