एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने उठाया वर्ल्ड कप तो दूसरी और भारतीय क्रिकेट्रस के झुके चेहरे। इन तस्वीरों को देख फैंस भी हो रहे हैं इमोशनल
फाइनल में हार के बाद जब भारतीय टीम फैंस के नीले सैलाब के बीच खामोशी से गुजर रही थी तो विराट कोहली ने कुछ ऐसे निराशा दिखाई। आंखें नम और धीमे कदम और आखिरी कदम पर लड़खड़ाने का दुख।
विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भले ही जीता हो लेकिन टीम के लिए फाइनल ना जीतने का दर्द उनकी आंखों में साफ दिखाई दे रहा था। ऐसे में मैच के बाद अनुष्का शर्मा उन्हें हौंसला देती दिखाई दीं।
विराट कोहली के फैंस तो दुनिया में करोड़ों हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली से साइन की हुई जर्सी लेते हुए दिखाई दिए। दोनों के बीच की स्पोर्ट्समैन शिप देख आपका भी दिल भर आएगा।
रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में टीम के लिए 31 गेंदों में 47 रन बनाए लेकिन हेजलवुड की गेंद का शिकार हो गए। ऑ्स्ट्रेलिया की जीत के बाद रोहित शर्मा सिर झुकाए पवेलियन लौटते हुए नजर आए।
वर्ल्ड कप में खेले गए सात मैचों में मोहम्मद शमी ने कुल 24 विकेट ली। इतनी लग्न और मेहनत से स्क्वॉड में अपनी जगह बनाने वाले इस क्रिकेटर को फाइनल में हार की गहरा सदमा पहुंचा।
केएल राहुल ने फाइनल मुकाबले में 66 रन बनाए और कई महत्वपूर्ण मैचों में भारत को जितवाया भी। आखिर में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद वो मैदान में बैठ गए। उनकी ये इमोशनल तस्वीर देख फैंस को भी धक्का लगा।