Get App

PM Modi Tamil Nadu: पीएम मोदी ने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा, हाथी से लिया आशीर्वाद

PM Modi Tamil Nadu: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन किए हैं। इस दौरान उन्होंने हाथी का भी आशीर्वाद लिया। जिसकी तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में हाथी, पीएम मोदी के सिर पर अपनी सूंढ़ रखकर आशीर्वाद दे रहा है

MoneyControl News
अपडेटेड Jan 21, 2024 पर 09:55
PM Modi Tamil Nadu: पीएम मोदी ने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा, हाथी से लिया आशीर्वाद

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर को भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पीएम मोदी पारंपरिक पोशाक पहनकर आए।

पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने एक हाथी को खाना खिलाया। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने गजराज से आशीर्वाद भी लिया। पीएम मोदी को हाथी की सूंड को प्यार से सहलाते हुए भी देखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने वैष्णव संत-गुरु श्री रामानुजाचार्य और श्री चक्रथाझवार को समर्पित कई ‘सन्नाधि’ (देवताओं के लिए अलग-अलग पूजास्थल) में प्रार्थना की। तमिल में इष्टदेव को रंगनाथर के नाम से जाना जाता है।

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर गए पीएम मोदी को पुजारियों ने अयोध्या में राम मंदिर ले जाने के लिए एक उपहार दिया है। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में प्राचीन मंदिर के पीठासीन पुजारियों की ओर से एक टोकरी में एक उपहार दिया गया, जिसे अयोध्या में राम मंदिर में ले जाया जाएगा।

पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में कंबा रामायणम के छंदों का पाठ करते हुए सुना। बता दें कि रामायण के बहुत पुराने संस्करणों में से एक कंबा रामायण है। जिसकी रचना 12वीं शताब्दी में तमिल कवि कंबन ने की थी।

श्रीरंगम मंदिर तमिलनाडु का एक प्राचीन वैष्णव मंदिर है। यह संगम युग का है। कई राजवंशों ने इस मंदिर का निर्माण और विस्तार किया है। मंदिर में देवता के निवास को अक्सर नाम पेरुमल और अजहागिया मनावलन के तौर पर जाना जाता है।

MoneyControl News

Tags: #Ram Mandir

First Published: Jan 21, 2024 9:55 AM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें