पीएम मोदी हाथों में पूजा की सामग्री लेकर मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचे। प्रधानमंत्री के हाथ में इस दौरान लाल रंग का कपड़ा और चांदी का छत्र था।
इसके बाद पीएम ने पूजन में हिस्सा लिया और आराध्य श्रीराम को कमल के फूल चढ़ाए। पीएम ने रामलला की आंखों में काजल लगाकर उन्हें शीशा दिखाकर सारी विधियों का पालन किया।
शुभ मूहुर्त में प्रतिष्ठा से जुड़े सारे विधि विधान पूरे करने के बाद करीब आधे घंटे तक पीएम रामलला के गर्भगृह में रहे और पूजा-अर्चना की।
राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला के श्यामल रंग की 51 इंच की प्रतिमा को विराजित किया गया है। जो भगवान राम के पांच वर्षीय बाल स्वरूप की है. इसका वजन 200 किलोग्राम है।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान एक तरफ जहां माहौल भक्तिमय था तभी आसमान से हेलिकॉप्टर ने फूलों की बारिश की। पूरे राम परिसर में फूलों को बिखेरा गया।