अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें उन्होंने राज्य की जनता से कई वादे भी किये। अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने अगले दो साल में एक लाख युवाओं को रोजगार देने और राज्य के गरीबों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराने का भी वादा किया है।
500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया कि राज्य के किसानों से 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, महिलाओं को हर साल 12,000 रुपये दिए जाएंगें। इसके अलावा केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी
बीजेपी ने अपने इस संकल्प पत्र को 'छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023' नाम दिया है। अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं बल्की राज्य के लिए हमारा संकल्प पत्र है। उन्होंने कहा कि अपने संकल्प को पूरा करते हुए हमने साल 2000 में इस राज्य की स्थापना की थी।
भाजपा के साशन काल में बदली बीमारू राज्य की छवि
अमित शाह ने कहा कि भाजपा के साशनकाल में 15 सालों के दौरान छत्तीसगढ़ एक बीमारू राज्य की छवि से बाहर आया है। अब मैं बीजेपी की तरफ से आपको ऐसा भरोसा दिलाता हूं कि हम इसे अगले 5 सालों के दौरान एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करेंगे।
किसानों के लिए हुए बड़े ऐलान
गृह मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि राज्य में कृषक उन्नति योजना को शुरू किया जाएगा। जिसके तहत किसानों से 3100 रुपये प्रति कुंतल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी। राज्य में महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर साल 12,000 रुपये दिए जाएंगे।
कृषि मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार रुपये
अमित शाह ने कहा कि भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना के जरिए साल भर में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर एक परिवार को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
खोले जाएंगे जन औषधि केंद्र
गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। साथ ही राज्य में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि UPSC की तर्ज पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तहत परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाएंगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रहेगी। इसके लिए एक वेब पोर्टल भी लॉन्च होगा।
उद्योगों के लिए युवाओं को मिलेगी मदद
गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत युवाओं को उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी के साथ बिना ब्याज के लोन दिया जाएगा। राज्य में इनोवेशन हब बनाया जाएगा जिससे रोजगार के छह लाख मौके बनेंगे।
कॉलेज की छात्राओं को मिलेगा मंथली भत्ता
शाह ने ऐलान किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर कॉलेज छात्राओं को मासिक यात्रा भत्ता दिया जाएगा और एम्स की तर्ज पर हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस तथा आईआईटी की तर्ज पर हर लोकसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनाया जाएगा।