Get App

रिलायंस रिटेल ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका में खरीदी 52% हिस्सेदारी

रिलायंस रिटेल ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका में खरीदी 52% हिस्सेदारी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 19, 2024 पर 3:29 PM
रिलायंस रिटेल ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका में खरीदी 52% हिस्सेदारी
हफ्ते के पांचवें दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेजी है

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका प्राइवेट लिमिटेड (Ritika Pvt Ltd) में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। रितिका प्राइवेट लिमिटेड के पास चार फैशन ब्रांड हैं, जिनमें रितु कुमार, द थर्ड रितु कुमार, आर्के और रितु कमार होम एंड लिविंग शामिल हैं।

रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने इस डील को पूरा करने और रितिका प्राइवेट लिमिटेड के मेजॉरिटी शेयर का अधिग्रहण करने के लिए प्राइवेट इक्विटी फर्म एवरस्टोन ग्रुप की कंपनी में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा।

Gold Price Today: एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोने का भाव, चांदी 64 हजार के पार

इससे कुछ दिन पहले रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL)ने एक और फैशन डिजाइनर लेबल मनीष मल्होत्रा के भी साथ रणनीतिक समझौता का ऐलान किया था। इसके तहत रिलायंस ब्रांड्स  ने पिछले हफ्ते इस फैशन लेबल के फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर मनीष मल्होत्रा के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया और कहा कि वह मनीष मल्होत्रा स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें