रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका प्राइवेट लिमिटेड (Ritika Pvt Ltd) में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। रितिका प्राइवेट लिमिटेड के पास चार फैशन ब्रांड हैं, जिनमें रितु कुमार, द थर्ड रितु कुमार, आर्के और रितु कमार होम एंड लिविंग शामिल हैं।