कर्नाटक विधानसभा चुनाव: वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी, बढ़ती बगावत और टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव की लड़ने की धमकियों के बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर अपने संकटमोचन बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के भरोसा आ गई है। News18 के मुताबिक, BSY के कट्टर समर्थक ने कहा, "महाभारत की तरह जहां विदुर पांडवों और कौरवों दोनों के लिए मार्गदर्शक और परामर्शदाता रहे हैं। येदियुरप्पा को पार्टी में विद्रोह को और ज्यादा गंभीर मोड़ लेने से पहले कोशिश करने और रोकने के लिए कहा गया है।"