Get App

HUL Q4 Result: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 10% बढ़कर 2552 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू में 11% का इजाफा

HUL का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 9.6 फीससदी बढ़कर 2552 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2327 करोड़ रुपए था। HUL का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 10.81 फीसदी बढ़कर 15.053 करोड़ रुपए रही।

Sunil Guptaअपडेटेड Jan 30, 2024 पर 10:00 AM
HUL Q4 Result: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 10% बढ़कर 2552 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू में 11% का इजाफा
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 27 अप्रैल को फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं

HUL Q4 Result: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 27 अप्रैल को फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 9.6 फीससदी बढ़कर 2552 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2327 करोड़ रुपए था। HUL का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 10.81 फीसदी बढ़कर 15.053 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13,584 करोड़ रुपए था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें