Zomato Q3 Result: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। इनमें जोमैटो ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है। जोमैटो ने अक्टूबर-दिसंबर अवधि के लिए 138 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो फूड डिलीवरी कंपनी का लगातार तीसरी तिमाही में हरे रंग में आने का प्रतीक है। इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी इजाफा देखने को मिला है।
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 69 फीसदी बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये हो गया, जबकि व्यापक ई-कॉमर्स कारोबार उच्च महंगाई और कम मांग के दबाव से जूझ रहा है। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान, जोमैटो ने 347 करोड़ रुपये का नेट लॉस और 1,948 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।
इसके फूड डिलीवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू तिमाही-दर-तिमाही 6.3 प्रतिशत और साल-दर-साल 27 प्रतिशत बढ़कर 6,680 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का बिक्री प्रदर्शन इस तिमाही के लिए उसके मार्गदर्शन के अनुरूप था। हाइपरलोकल कॉमर्स कंपनी का प्रदर्शन इसके पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं के मजबूत होने से प्रेरित हुआ है क्योंकि प्रति ऑर्डर के आधार पर इसकी कमाई बढ़ी है, और इसके सब्सक्रिप्शन में वृद्धि हुई है।
कंपनी के फूड डिलीवरी सीईओ राकेश रंजन ने कहा, "हमें लगता है कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि प्लेटफॉर्म शुल्क कैसे आकार लेगा। गोल्ड कार्यक्रम की तरह, हम अभी भी इस बात का परीक्षण कर रहे हैं कि लॉन्ग टर्म परिप्रेक्ष्य में क्या काम करता है और क्या मायने रखता है।"
वहीं 8 फरवरी 2024 को Zomato का शेयर प्राइज एनएसई पर 1.60 रुपये (1.14%) की तेजी के साथ 142 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही एक महीने में शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं 6 महीने में शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं एक साल में शेयर डबल हो चुका है और Zomato के निवेशकों को एक साल में 161 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। Zomato का 52 वीक हाई एनएसई पर 147.50 रुपये और इसका 52 वीक लो 49 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।