Get App

Tata Consumer-Tech Mahindra से भी आगे निकला Zomato, इतनी हो गई मार्केट कैप

Zomato: इस उछाल के साथ ही इस दिग्गज का मार्केट कैप भारत की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों से आगे निकल गया है इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पोस्ट किए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 9:43 PM
Tata Consumer-Tech Mahindra से भी आगे निकला Zomato, इतनी हो गई मार्केट कैप
Zomato की मार्केट कैप कई बड़ी कंपनियों से भी ज्यादा हो गई है।

Zomato Market Cap: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है और लगातार रिकॉर्ड हाई छू रहा है। अब Zomato का शेयर अपने 52 वीक हाई पर भी पहुंच गया है। इसके साथ ही वैल्यूएशन के मामले में Zomato का शेयर निफ्टी 50 की कई बड़ी कंपनियों से भी आगे निकल चुका है। इसमें Tata Consumer और Tech Mahindra जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।

200% का रिटर्न

21 फरवरी 2024 को Zomato का शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी रहा। हालांकि इसके बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली। आखिर में शेयर 2.35 रुपये (1.46%) की गिरावट के साथ 158.70 रुपये के भाव पर एनएसई पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर ने अपना 52 वीक हाई भी लगाया। शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 167.80 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 49 रुपये रहा है। ऐसे में एक साल के भीतर ही शेयर ने अपने निवेशकों को 200% का रिटर्न दिया है। वहीं अब कंपनी की वैल्यूएशन निफ्टी 50 में शामिल कई दूसरी कंपनियों से भी आगे निकल गई है।

इतना है मार्केट कैप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें