Tata Consumer-Tech Mahindra से भी आगे निकला Zomato, इतनी हो गई मार्केट कैप

Zomato: इस उछाल के साथ ही इस दिग्गज का मार्केट कैप भारत की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों से आगे निकल गया है इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पोस्ट किए थे

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 9:43 PM
Story continues below Advertisement
Zomato की मार्केट कैप कई बड़ी कंपनियों से भी ज्यादा हो गई है।

Zomato Market Cap: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है और लगातार रिकॉर्ड हाई छू रहा है। अब Zomato का शेयर अपने 52 वीक हाई पर भी पहुंच गया है। इसके साथ ही वैल्यूएशन के मामले में Zomato का शेयर निफ्टी 50 की कई बड़ी कंपनियों से भी आगे निकल चुका है। इसमें Tata Consumer और Tech Mahindra जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।

200% का रिटर्न

21 फरवरी 2024 को Zomato का शेयर शुरुआती कारोबार में तेजी रहा। हालांकि इसके बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली। आखिर में शेयर 2.35 रुपये (1.46%) की गिरावट के साथ 158.70 रुपये के भाव पर एनएसई पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर ने अपना 52 वीक हाई भी लगाया। शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 167.80 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 49 रुपये रहा है। ऐसे में एक साल के भीतर ही शेयर ने अपने निवेशकों को 200% का रिटर्न दिया है। वहीं अब कंपनी की वैल्यूएशन निफ्टी 50 में शामिल कई दूसरी कंपनियों से भी आगे निकल गई है।


इतना है मार्केट कैप

इस उछाल के साथ ही इस दिग्गज का मार्केट कैप भारत की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों से आगे निकल गया है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पोस्ट किए थे। कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए थे। वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में Zomato का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये हो गया और इसका रेवेन्यू 69% बढ़ गया। वहीं अब जोमैटो का मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।

इन कंपनियों से भी आगे

इसके अलावा निफ्टी 50 में शामिल बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप की बात करें तो Tech Mahindra (1.28 लाख करोड़), HDFC Life (1.26 लाख करोड़), Britannia (1.18 लाख करोड़), IndusInd Bank (1.18 लाख करोड़), Cipla (1.17 लाख करोड़), Hindalco (1.17 लाख करोड़), Tata Consumer (1.09 लाख करोड़), Eicher Motors (1.06 लाख करोड़), Dr. Reddy’s (1.06 लाख करोड़), Divi’s Labs (0.98 लाख करोड़), Apollo Hospital (0.97 लाख करोड़), Hero MotoCorp (0.91 लाख करोड़), UPL (0.37 लाख करोड़) है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 21, 2024 9:43 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।