Zenith Drugs IPO Listing: एंट्री करते ही शेयर आए लोअर सर्किट पर, IPO निवेशक अब इतने मुनाफे में

Zenith Drugs IPO Listing: ओआरएस पाउडर और जेनेरिक दवाइयां बनाने वाली जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs) के शेयरों की आज NSE SME पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों ने खूब पैसे लगाए थे। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा?

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
Zenith Drugs IPO Listing: वर्ष 2000 में बनी जेनिथ ड्रग्स एक फार्मा कंपनी है जो ओआरएस पाउडर, लिक्विड ओरल्स, ओएंटमेंट्स, लिक्विड एक्सटर्न्ल्स और कैप्सूल बनाती है। आज इसके शेयरों की NSE SME पर एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zenith Drugs IPO Listing: ओआरएस पाउडर और जेनेरिक दवाइयां बनाने वाली जेनिथ ड्रग्स (Zenith Drugs) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसका आईपीओ ओवरऑल 179 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 79 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 110 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 39 फीसदी लिस्टिंग गेन (Zenith Drugs Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर टूट गए। फिसलकर यह 104.50 रुपये (Zenith Drugs Share Price) के लोअर सर्किट पर  आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 32 फीसदी मुनाफे में हैं।

    Zenith Drugs IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

    जेनिथ ड्रग्स का 40.68 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-22 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 179.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 106.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 368.77 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 139.28 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 51,48,800 नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मौजूदा नए यूनिट के सेटअप में मशीनरी और इक्विपमेंट्स की खरीदारी, मौजूदा मैनुफैक्चरिंग ब्लॉक के अपग्रेडेशन, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


    Zenith Drugs के बारे में

    वर्ष 2000 में बनी जेनिथ ड्रग्स एक फार्मा कंपनी है जो ओआरएस पाउडर, लिक्विड ओरल्स, ओएंटमेंट्स, लिक्विड एक्सटर्न्ल्स और कैप्सूल बनाती है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इसके 600 से अधिक प्रोडक्ट्स को मंजूरी दी है जिसमें से 325 बन रही हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.13 करोड़ रुपये से उछलकर 5.15 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 92.67 करोड़ रुपये से बढ़कर 115.70 करोड़ रुपये. पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 5.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 69.48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

    Deem Roll Tech IPO Listing: 55% प्रीमियम पर धमाकेदार एंट्री, मुनाफावसूली से रिकवर होकर शेयर अपर सर्किट पर

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 27, 2024 10:10 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।