Get App

बीच मर्जर Updated की पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ डॉलर का मर्जर डील विफल

Zee-Sony Merger : 23 जनवरी को स्टॉक में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जिससे मार्केट वैल्यू में करीब 7300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सेबी की जांच के अनुसार एक न्यूज रिपोर्ट के बाद बिकवाली तेज हो गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि ज़ी प्रमोटरों ने 800-1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 5:09 PM
बीच मर्जर Updated की पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ डॉलर का मर्जर डील विफल
सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट के बीच मर्जर की डील टूटने से म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों को भी तगड़ा झटका लगा है।

Zee-Sony Merger : सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee entertainment) के बीच मर्जर की डील टूटने से म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों को भी तगड़ा झटका लगा है। इन्हें 23 जनवरी को कुल-मिलाकर करीब 3130 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ 10 अरब डॉलर का मर्जर डील विफल होने के बाद 23 जनवरी को निवेशकों में अफरातफरी देखी गई। इसके चलते ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर 32 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि, आज 24 जनवरी को स्टॉक में कुछ रिकवरी हुई है। यह स्टॉक 6.70 फीसदी बढ़कर 166.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के पास कितनी हिस्सेदारी?

दिसंबर 2023 तिमाही तक म्यूचुअल फंड के पास 31.20 करोड़ शेयरों के साथ 32.49 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि बीमा कंपनियों के पास ज़ी एंटरटेनमेंट में 10.24 करोड़ शेयरों के साथ 10.66 फीसदी हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार म्यूचुअल फंड ने सितंबर 2021 से लगातार आठ तिमाहियों में ज़ी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। यह 7.26 फीसदी से बढ़कर वर्तमान में 32.49 फीसदी हो गई है।

मार्केट वैल्यू 7,300 करोड़ रुपये घटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें