Zee-Sony Merger : सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee entertainment) के बीच मर्जर की डील टूटने से म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों को भी तगड़ा झटका लगा है। इन्हें 23 जनवरी को कुल-मिलाकर करीब 3130 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ 10 अरब डॉलर का मर्जर डील विफल होने के बाद 23 जनवरी को निवेशकों में अफरातफरी देखी गई। इसके चलते ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर 32 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि, आज 24 जनवरी को स्टॉक में कुछ रिकवरी हुई है। यह स्टॉक 6.70 फीसदी बढ़कर 166.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।