Zee Entertainment Q1 Results: मुनाफा 97 फीसदी गिरकर ₹3.9 करोड़ पर आया, विज्ञापनों से कमाई में 2.6% की गिरावट

Zee Entertainment Q1 Results: मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 97 प्रतिशत गिर गया। कंपनी ने बुधवार 9 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 97 फीसदी 3.9 करोड़ रुपये रहा

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 6:31 PM
Zee Entertainment Q1 Results: मुनाफा 97 फीसदी गिरकर ₹3.9 करोड़ पर आया, विज्ञापनों से कमाई में 2.6% की गिरावट
Zeel Q1 Results: कंपनी का घरेलू एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू 2.6% गिरकर 901.8 करोड़ रुपये रहा

Zee Entertainment Q1 Results: मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 97 प्रतिशत गिर गया। कंपनी ने बुधवार 9 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 97 फीसदी 3.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 130.1 करोड़ रुपये रहा था। एनालिस्ट्स ने कंपनी के मुनाफे में 80 से 90 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था। कंपनियों की ओर से मीडिया विज्ञापनों पर खर्च में कटौती इस मुनाफे में गिरावट के पीछे एक प्रमुख कारण रही।

कंपनी का घरेलू एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू 901.8 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 2.6 फीसदी कम है। एनालिस्ट्स को कंपनी के एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में सालाना आधार पर 7 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान था।

Zeel के एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू में इस लिए भी सुस्ती रही क्योंकि जून तिमाही के पहले 2 महीने में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन हुआ था। कंपनी ने बताया कि, हालांकि तीसरे और आखिरी महीने में एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू के बढ़ने के संकेत मिले हैं और खासतौर से FMCG कंपनियों ने विज्ञापन देना शुरू किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें