Zee Entertainment Q1 Results: मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 97 प्रतिशत गिर गया। कंपनी ने बुधवार 9 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 97 फीसदी 3.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 130.1 करोड़ रुपये रहा था। एनालिस्ट्स ने कंपनी के मुनाफे में 80 से 90 फीसदी की गिरावट का अनुमान जताया था। कंपनियों की ओर से मीडिया विज्ञापनों पर खर्च में कटौती इस मुनाफे में गिरावट के पीछे एक प्रमुख कारण रही।