Get App

आखिर क्यों Paytm के स्टॉक में लग रहा अपर सर्किट? क्या है वजह

Paytm Stock: बुधवार को पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी की तेजी दिखी और शेयर अपर सर्किट में ही रहा शेयर 21 फरवरी को एनएसई पर 18.80 रुपये (5%) तेजी के साथ 395.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 6:17 PM
आखिर क्यों Paytm के स्टॉक में लग रहा अपर सर्किट? क्या है वजह
पेटीएम के शेयर में तेजी

Paytm Share Price: आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम (Paytm) के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि अब शेयर प्राइज में रिकवरी देखी जा रही है और शेयर की कीमत लगातार अपर-सर्किट पर है। आज भी शेयर में पांच फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं पिछले पांच दिन में शेयर ने 19% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। वहीं इस सप्ताह की शुरुआत से ही पेटीएम के शेयर में तेजी देखने को मिली है। अब बुधवार को भी पेटीएम के शेयर में एक बार फिर से अपर सर्किट देखने को मिल रहा है।

शेयर में अपर सर्किट

बुधवार को पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी की तेजी दिखी और शेयर अपर सर्किट में ही रहा। शेयर 21 फरवरी को एनएसई पर 18.80 रुपये (5%) तेजी के साथ 395.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले एक महीने में शेयर में 47 फीसदी की गिरावट आई है। एक महीने पहले शेयर की कीमत 760 रुपये के करीब थी।

इन कारणों से उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें