Paytm Share Price: आरबीआई के फैसले के बाद पेटीएम (Paytm) के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि अब शेयर प्राइज में रिकवरी देखी जा रही है और शेयर की कीमत लगातार अपर-सर्किट पर है। आज भी शेयर में पांच फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं पिछले पांच दिन में शेयर ने 19% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। वहीं इस सप्ताह की शुरुआत से ही पेटीएम के शेयर में तेजी देखने को मिली है। अब बुधवार को भी पेटीएम के शेयर में एक बार फिर से अपर सर्किट देखने को मिल रहा है।
बुधवार को पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी की तेजी दिखी और शेयर अपर सर्किट में ही रहा। शेयर 21 फरवरी को एनएसई पर 18.80 रुपये (5%) तेजी के साथ 395.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले एक महीने में शेयर में 47 फीसदी की गिरावट आई है। एक महीने पहले शेयर की कीमत 760 रुपये के करीब थी।
पिछले तीन सत्रों में पेटीएम शेयर की कीमत में उछाल को कई कारकों के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसमें आरबीआई द्वारा समय सीमा को 15 मार्च तक बढ़ाना, प्रबंधन की सकारात्मक टिप्पणियां और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा विदेशी मुद्रा के तहत कोई उल्लंघन नहीं पाए जाने जैसे हालिया घटनाक्रम शामिल हैं। एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा), एक्सिस बैंक के साथ एक सौदा, और बर्नस्टीन द्वारा 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग भी इसमें शामिल है।
जबकि कई ब्रोकरेज ने आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है और टारगेट में कटौती की है, हालांकि बर्नस्टीन बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज ने एक रिपोर्ट में कहा, "अभी भी कम मूल्यांकन और एक प्रमुख नियामक ओवरहैंग को हटाने को देखते हुए, हम काफी तेजी देख रहे हैं और 600 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ अपनी आउटपरफॉर्म रेटिंग बनाए रख रहे हैं।" उन्होंने कहा कि नियामक कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) तक ही सीमित है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।