IRCTC Share Price: शेयर बाजार में कई शेयर ऐसे भी हैं, जिनमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और कई स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउसेज की तरफ से खरीदारी की सलाह भी दी जा रही है। ऐसे में आज ऐसे ही कुछ स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिस पर एक्सपर्ट्स की ओर से BUY कॉल दी गई है। एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह ने कुछ स्टॉक्स सुझाए हैं। इसमें आईआरसीटीसी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...
आईआरसीटीसी स्टॉक ने हाल ही में वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ दैनिक चार्ट पर एक महत्वपूर्ण ब्रेकआउट का अनुभव किया है। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम समर्थन के साथ अपने 20-दिवसीय मूविंग एवरेज (20DMA) को सफलतापूर्वक पार कर लिया, जो मजबूत गति का संकेत है। इसके अतिरिक्त, मोमेंटम इंडिकेटर ने एक सकारात्मक क्रॉसओवर प्रदान किया है, जो स्टॉक के लिए तेजी के दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।
इसके साथ ही IRCTC को खरीदने की सलाह दी है। इसका करेंट मार्केट प्राइज 960 रुपये है और 1020/1070 रुपये का टारगेट इसके लिए दिया गया है। वहीं इसका स्टॉप लॉस 910 रुपये है।
स्टॉक वर्तमान में व्यापक दायरे में कंसोलिडेशन में है और दैनिक चार्ट पर ब्रेकआउट के संकेत दिखाता है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI ने खरीद संकेत की पुष्टि करते हुए एक सकारात्मक क्रॉसओवर प्रदान किया है। इसके अतिरिक्त, 480 पर निचले स्तर का समर्थन दिखाई दे रहा है, जो तेजड़ियों के लिए एक सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है।
ब्रेकआउट की पुष्टि होने के बाद स्टॉक में 550/570 के ऊपरी लक्ष्य तक पहुंचने की क्षमता है। इसको खरीदने की सलाह दी गई है। इसका करेंट मार्केट प्राइज 505 रुपये है और इसके लिए टारगेट 550/570 रुपये है। वहीं इसका स्टॉप लॉस 480 रुपये है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।