Vodafone Idea: 52 वीक हाई पर शेयर, एक साल में 162% का रिटर्न, खरीदें या बेचें?

Vodafone Idea Stock Price: शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, फंड जुटाने की खबरों के कारण वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत बढ़त पर रही उन्होंने कहा कि कंपनी बोर्ड धन जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 27 फरवरी 2024 को बैठक कर रहा है

अपडेटेड Feb 25, 2024 पर 6:45 PM
Story continues below Advertisement
Vodafone Idea के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

Vodafone Idea: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी Vodafone Idea के शेयर में पिछले कुछ दिनों से उछाल देखने को मिला है। इस उछाल के साथ ही स्टॉक अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया है। 23 फरवरी 2024 को शेयर ने 18.40 रुपये के भाव पर अपना 52 वीक हाई लगाया है। इसके साथ ही शेयर ने पिछले एक साल में बढ़िया रिटर्न भी दिया है। वहीं स्टॉक का 52 वीक लो प्राइज 5.70 रुपये रहा है।

एक साल में दिया रिटर्न

पिछले एक साल में Vodafone Idea के स्टॉक में भारी उछाल देखने को मिला है। स्टॉक ने अपने निवेशकों को एक साल में 162% का रिटर्न उपलब्ध करवाया है। वहीं इतनी तेजी के बाद इस स्टॉक को खरीदना चाहिए या बेचना चाहिए इसको लेकर भी निवेशको के मन में कई सवाल है। भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बीच वोडाफोन आइडिया के शेयरों में मजबूत खरीदारी दिलचस्पी देखी गई। फंड इकट्ठा करने को लेकर चर्चा के लिए 27 फरवरी 2024 को बोर्ड बैठक की घोषणा के बाद, वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिली।


सकारात्मक प्रतिक्रिया

शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, फंड जुटाने की खबरों के कारण वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत बढ़त पर रही। उन्होंने कहा कि कंपनी बोर्ड धन जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 27 फरवरी 2024 को बैठक कर रहा है और बाजार इस सकारात्मक विकास पर प्रतिक्रिया दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत कुछ सत्रों तक तेजी के दायरे में रह सकती है और भविष्यवाणी की है कि स्टॉक निकट अवधि में ₹21 प्रति शेयर के स्तर तक जा सकता है।

धन जुटाने का फैसला

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अविनाश गोरक्षकर ने कहा, “वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत बढ़ रही है क्योंकि बाजार ने दूरसंचार कंपनी के धन जुटाने के फैसले पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। कंपनी की 27 फरवरी को निश्चित बोर्ड बैठक है और इसलिए कंपनी में इस सकारात्मक विकास पर तेजड़िये प्रतिक्रिया दे रहे हैं।''

शेयर पर क्या है राय?

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में और तेजी की उम्मीद करते हुए, चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, “वोडाफोन आइडिया का शेयर चार्ट पैटर्न पर सकारात्मक दिख रहा है। कंपनी के शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे स्टॉक को ₹18.50 प्रति शेयर के तत्काल लक्ष्य के लिए ₹16 प्रति शेयर के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखें। ₹18.50 के स्तर से ऊपर बने रहने के बाद वे ₹21 प्रति शेयर के स्तर तक जा सकते हैं।"

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 25, 2024 6:45 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।