Venus pipes shares: वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयर में 29 फरवरी को 8 प्रतिशत की तेजी देखी गई और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। एक दिन पहले कंपनी ने फिटिंग्स बिजनेस में एंटर होने की घोषणा की और पाइप्स और ट्यूब्स बनाने की अपनी क्षमता का विस्तार करने का भी ऐलान किया। वीनस पाइप्स ने ग्रोथ के अगले चरण के लिए 175 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का ऐलान किया है। बीएसई पर 29 फरवरी को वीनस पाइप्स का शेयर बढ़त के साथ 1804.75 रुपये पर खुला। दिन में इसने पिछले बंद भाव से 8.6 प्रतिशत की तेजी देखी और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 1889 रुपये पर पहुंच गया।