Venus Pipes Share 6% उछला, छुआ 52 सप्ताह का नया हाई

Venus Pipes Shares: शेयर ने पिछले एक साल में 141 प्रतिशत की तेजी देखी है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.68 प्रतिशत और पब्लिक की 51.32 प्रतिशत थी। दिसंबर 2023 ​तिमाही में वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 207.13 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 23.28 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक साल में वीनस पाइप्स का शेयर 141 प्रतिशत चढ़ा है।

Venus pipes shares: वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के शेयर में 29 फरवरी को 8 प्रतिशत की तेजी देखी गई और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। एक दिन पहले कंपनी ने फिटिंग्स बिजनेस में एंटर होने की घोषणा की और पाइप्स और ट्यूब्स बनाने की अपनी क्षमता का विस्तार करने का भी ऐलान किया। वीनस पाइप्स ने ग्रोथ के अगले चरण के लिए 175 करोड़ रुपये के पूंजीगत खर्च का ऐलान किया है। बीएसई पर 29 फरवरी को वीनस पाइप्स का शेयर बढ़त के साथ 1804.75 रुपये पर खुला। दिन में इसने पिछले बंद भाव से 8.6 प्रतिशत की तेजी देखी और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 1889 रुपये पर पहुंच गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1839 रुपये पर सेटल हुआ। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 2,086.95 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 1,391.35 रुपये है। सर्किट लिमिट 20% है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 679 रुपये है।

4.2 लाख तक वॉरंट जारी करेगी वीनस ट्यूब्स


Venus Pipes के बोर्ड की 28 फरवरी को हुई मीटिंग में पूंजीगत खर्च जरूरतों के लिए फंड जुटाए जाने को मंजूरी दे दी गई। इससे वीनस पाइप्स के पहले फिटिंग प्लांट लगाने और सीमलेस व वेल्डेड पाइप्स/ट्यूब्स के लिए क्षमता विस्तार को सपोर्ट किया जा सकेगा। कंपनी एक या इससे अधिक राउंड में 4.2 लाख तक वॉरंट जारी करके पैसे जुटाएगी। हर वॉरंट 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर में कन्वर्ट हो सकेगा। ये वॉरंट कुछ प्रमोटर्स और कुछ नॉन प्रमोटर इनवेस्टर्स को प्रिफरेंशियल बेसिस पर जारी किए जाएंगे। इनके लिए इश्यू प्राइस 1700 रुपये प्रति वॉरंट रहेगा, जिसमें 1690 रुपये का प्रीमियम शामिल है।

वॉरंट जारी करके कंपनी का प्लान 71.4 करोड़ रुपये हासिल करने का है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस और टाइटेनियम वेल्डेड ट्यूब्स की एक स्पेशलाइज्ड प्रोडक्ट लाइन शुरू कर रही है।

Suzlon Shares: ऑर्डर मिलने के बावजूद शेयरों को नहीं मिला फायदा, 5% की आई बड़ी गिरावट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 1:14 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।