फरवरी सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रिकवरी की कोशिश नाकाम हुई। निफ्टी 21900 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा देखने को मिली। मिडकैप में दूसरे दिन भी दबाव नजर आया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में मानस जायसवाल ने जीएमआर एयरपोर्ट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने यूपीएल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए समवर्धन मदरसन पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने एमी ऑर्गेनिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-