फरवरी सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रिकवरी की कोशिश नाकाम हुई। निफ्टी 21900 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा देखने को मिली। मिडकैप में दूसरे दिन भी दबाव नजर आया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में मानस जायसवाल ने जीएमआर एयरपोर्ट्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने यूपीएल पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए समवर्धन मदरसन पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने एमी ऑर्गेनिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः GMR Airports
मानस जायसवाल ने GMR Airports के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च की एक्सपायरी वाली 80 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 3.35 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 2.7 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
राजेश सातपुते ने UPL पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि UPL में 468 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 450 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 485 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Samvardhana Motherson
शिवांगी सरडा ने Samvardhana Motherson पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Samvardhana Motherson में 118 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 123 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 114 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Ami Organics
शर्मिला जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से Ami Organics का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Ami Organics के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1126 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )