बाजार में लगातार सातवें दिन बढ़त देखने को मिली। निफ्टी रिकॉर्ड हाई से फिसला। लेकिन 22200 के पास टिका। बैंक निफ्टी की तेजी भी घटी। वहीं दूसरी तरफ मिडकैप में रौनक बरकरार है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने एचडीएफसी एएमसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए डीएलएफ पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने सनटेक रियल्टी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-