बाजार में लगातार सातवें दिन बढ़त देखने को मिली। निफ्टी रिकॉर्ड हाई से फिसला। लेकिन 22200 के पास टिका। बैंक निफ्टी की तेजी भी घटी। वहीं दूसरी तरफ मिडकैप में रौनक बरकरार है। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने एचडीएफसी एएमसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए डीएलएफ पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने सनटेक रियल्टी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः HDFC AMC
प्रशांत सावंत ने HDFC AMC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 3800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 78 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 110/125 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 44 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
सच्चितानंद उत्तेकर ने Ultratech Cement पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Ultratech Cement में 10027 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 10200 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 9950 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः DLF
प्रकाश गाबा ने DLF पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि DLF में 880 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 870 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Sunteck Realty
संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Sunteck Realty का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Sunteck Realty के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 495 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 578 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )