सिर्फ 2 दिन में एक एक्सपर्ट ने कमाया 4% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने इन 7 स्टॉक्स पर खेला दांव

Tata Communication पर प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत ने खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Hindustan Aeronautics पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 3133 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3350 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 12:56 PM
Story continues below Advertisement
Federal Bank पर 5Paisa.com के रुचित जैन ने 152 रुपये के लेवल पर 163 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत, पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर शिल्पा राउत के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 3.7% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 3.9% का रिटर्न दिया।

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Communication


    शिल्पा राउत ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2070 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Hindustan Aeronautics

    हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 3133 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3350 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2990 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Federal Bank

    रुचित जैन ने इस स्टॉक में 152 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 149 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 163 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    मंथली एक्सपायरी को बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी के बीच इन 4 स्टॉक्स में ट्रेड लेने से होगी तगड़ी कमाई

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Havells

    शिल्पा राउत ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1585 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1470 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY TCS

    हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 4128 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4360 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 4050 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY PVR Inox

    रुचित जैन ने इस स्टॉक में 1378 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1408 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1310 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Samvardhan Motherson

    शिल्पा राउत ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 194 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 105 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 28, 2024 12:56 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।