सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत, पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर शिल्पा राउत के सुझाये स्टॉक्स ने 2% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 3.7% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 3.9% का रिटर्न दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Communication
शिल्पा राउत ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2100 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2070 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY Hindustan Aeronautics
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 3133 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3350 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 2990 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Federal Bank
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 152 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 149 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 163 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Havells
शिल्पा राउत ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1585 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1470 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला शेयरः BUY TCS
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 4128 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4360 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 4050 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
5Paisa.com के रुचित जैन का कमाईवाला स्टॉकः BUY PVR Inox
रुचित जैन ने इस स्टॉक में 1378 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1408 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1310 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत का कमाईवाला स्टॉकः BUY Samvardhan Motherson
शिल्पा राउत ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 194 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 105 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।