Trent shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की मानें तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 35.5% की बड़ी गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने सोमवार 13 नवंबर को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया। रिपोर्ट में Trent के शेयर को "Sell (बेचें)" की रेटिंग दी गई है और इसके लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है। यह ट्रेंट के मौजूदा बाजार भाव से करीब 35.5% की गिरावट आने का संकेत देता है।