Trent shares: टाटा ग्रुप के इस शेयर में आ सकती है 35% की बड़ी गिरावट, क्या आपने भी लगाया है दांव?

Trent shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की मानें तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 35.5% की बड़ी गिरावट आ सकती है। रिपोर्ट में Trent के शेयर को "Sell (बेचें)" की रेटिंग दी गई है और इसके लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 10:37 PM
Trent shares: टाटा ग्रुप के इस शेयर में आ सकती है 35% की बड़ी गिरावट, क्या आपने भी लगाया है दांव?
Trent का शुद्ध मुनाफा सितबंर तिमाही में 55.9% बढ़कर 289.6 करोड़ रुपये रहा था

Trent shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) की मानें तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 35.5% की बड़ी गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने सोमवार 13 नवंबर को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया। रिपोर्ट में Trent के शेयर को "Sell (बेचें)" की रेटिंग दी गई है और इसके लिए 1,650 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है। यह ट्रेंट के मौजूदा बाजार भाव से करीब 35.5% की गिरावट आने का संकेत देता है।

HDFC सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "ट्रेंट के रेवेन्यू में शानदार उछाल सितंबर तिमाही में भी जारी रही। कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 59.4% बढ़कर 28.9 अरब रुपये। इसके पीछे जूडियो स्टोर की सफलता का काफी हाथ है। सभी फैशन सेगमेंट में कंपनी की सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 10% रहा।"

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और मार्जिन भी सितंबर तिमाही में बढ़ा है। लेकिन उसके अधिक ग्रोथ के चलते वित्त वर्ष 2025/26 में कंपनी के EBITDA अनुमानों को 9/8% तक कम कर दिया है। इसके साथ ही उसने स्टॉक पर SELL रेटिंग भी बरकरार रखी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें