28 फरवरी को आए 1 फीसदी से ज्यादा के करेक्शन बाद बाजार 21-डे ईएमए (21,947 पर स्थित एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के बहुत करीब पहुंच गया है। इसलिए, सभी की निगाहें 29 फरवरी को एफएंडओ के मंथली एक्सपायरी पर है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 21,950 का बचाव करने में कामयाब रहता है तो इसे 22,000-22,100 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन 21,950 का सपोर्ट टूटने की स्थिति में निफ्टी में 21,800 तक का करेक्शन आ सकता है। 28 फरवरी को निफ्टी 50 इंडेक्स 247 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 21,951 पर आ गया और डेली चार्ट पर इसने एक लॉन्ग वियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। लेकिन वॉल्यूम कम था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 790 अंक गिरकर 72,305 पर बंद हुआ था।
कल के कमजोर बाजार में भी हैवेल्स इंडिया, एजिस लॉजिस्टिक्स और एस्टर डीएम हेल्थकेयर में जोरदार तेजी आई थी। हैवेल्स इंडिया 4.4 प्रतिशत की रैली के साथ 1,534 रुपये के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा।
पिछले छह लगातार सत्रों में करेक्शन के बाद एजिस लॉजिस्टिक्स ने 21-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) पर सपोर्ट लिया और औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ एनएसई पर 6.4 फीसदी बढ़कर 443.5 रुपये पर पहुंच गया।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर भी 2.3 प्रतिशत बढ़कर 485 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ और डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। वॉल्यूम औसत से ऊपर था और स्टॉक सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा।
आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति
एस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare): पिछले साल के दौरान, एस्टर डीएम हेल्थकेयर में काफी तेजी देखने को मिली है। इसके शेयर की कीमत लगभग 285 रुपये बढ़ गई है, जो लगभग 146 प्रतिशत का जोरदार रिटर्न है। लेकिन अब ये स्टॉक महंगा दिख रहा है। ऐसे में स्टॉक में नई पोजीशन की सलाह नहीं होगी। जिनके पास ये शेयर है उनको मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। किसी नई खरीद के लिए अच्छे करेक्शन का इंतजार करें।
हैवेल्स इंडिया (Havells India): पिछले महीने के दौरान हैवेल्स मे जोरदार रैली आई है। इसके शेयर की कीमत में लगभग 277 रुपये की वृद्धि हुई है,। इस छोटी अवधि के भीतर 21 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। अब स्टॉक 1,550-1,540 रुपये के रजिस्टेंस के पास पहुंच गया है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। स्टॉक में अभी नई पोजीशन लेने से बचें। जिनके पास ये शेयर है उनको मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। किसी नई खरीद के लिए अच्छे करेक्शन का इंतजार करें।
एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics): स्टॉक अब तक की जोरदार तेजी के चलते महंगा नजर आ रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में भी सावधानी बरतना जरूरी है। स्टॉक में अभी नई पोजीशन लेने से बचें। जिनके पास ये शेयर है उनको मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए। किसी नई खरीद के लिए अच्छे करेक्शन का इंतजार करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।