Get App

Trade setup for Budget Day: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,676.46 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,377.53 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,245.77 फिर 38,516.13 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 8:55 AM
Trade setup for Budget Day: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,266 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,192.2 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,411.8 फिर 17,483.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

31 जनवरी को बाजार में 1 फरवरी यानी आज आने वाले बजट के पहले तेजी देखने को मिली। पिछले कई कारोबारी सत्रों की गिरावट को कल लगाम लगता दिखा। सभी सेक्टरों में आई तेजी के चलते सेंसेक्स निफ्टी कल 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। इसके अलावा पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भी बाजार को सपोर्ट मिला।

कल के कारोबार में BSE Sensex 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,014.17 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, Nifty50 इंडेक्स 237.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,339.80 के स्तर पर बंद हुआ और इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में भी तेजी आती दिखी थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कल 1.57 फीसदी और निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर गैप-अप ओपनिंग और एक माइनर अपर शैडो के साथ एक स्मॉल पॉजिटिव कैंडल बना है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न 25 जनवरी के 16,836 के स्विंग लो के बाद तेजी के रुझान की मजबूती आने का संकेत है। ऐसे में अब ये स्विंग लो मार्केट के लिए एक शॉर्टटर्म बॉटम रिवर्सल माना जा सकता है। ये एक अच्छा संकेत है। अब हमें शॉर्ट टर्म में एक तेजी की उम्मीद नजर आ रही है।

उनका ये भी कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों के अपर शैडो फार्मेशन से 17,350-17,400 के जोन में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस के संकेत मिल रहे हैं। आज बाजार में यूनियन बजट के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी में इस इवेंट के दौरान किसी भी तरफ 1-2 फीसदी का स्विंग मोमेंटम देखने को मिल सकता है। अगर आज के कारोबार में मजबूती के साथ कोई अच्छा अपमूव देखने को मिलता है तो फिर निफ्टी नियर टर्म में 17,700-17,800 की तरफ जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17,260 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें