Trade setup for Budget Day: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,676.46 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,377.53 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,245.77 फिर 38,516.13 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,266 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,192.2 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,411.8 फिर 17,483.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
31 जनवरी को बाजार में 1 फरवरी यानी आज आने वाले बजट के पहले तेजी देखने को मिली। पिछले कई कारोबारी सत्रों की गिरावट को कल लगाम लगता दिखा। सभी सेक्टरों में आई तेजी के चलते सेंसेक्स निफ्टी कल 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। इसके अलावा पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भी बाजार को सपोर्ट मिला।
कल के कारोबार में BSE Sensex 813.94 अंकों की बढ़त के साथ 58,014.17 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, Nifty50 इंडेक्स 237.80 अंकों की बढ़त के साथ 17,339.80 के स्तर पर बंद हुआ और इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही छोटे और मझोले शेयरों में भी तेजी आती दिखी थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कल 1.57 फीसदी और निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर गैप-अप ओपनिंग और एक माइनर अपर शैडो के साथ एक स्मॉल पॉजिटिव कैंडल बना है। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न 25 जनवरी के 16,836 के स्विंग लो के बाद तेजी के रुझान की मजबूती आने का संकेत है। ऐसे में अब ये स्विंग लो मार्केट के लिए एक शॉर्टटर्म बॉटम रिवर्सल माना जा सकता है। ये एक अच्छा संकेत है। अब हमें शॉर्ट टर्म में एक तेजी की उम्मीद नजर आ रही है।
उनका ये भी कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों के अपर शैडो फार्मेशन से 17,350-17,400 के जोन में निफ्टी के लिए रजिस्टेंस के संकेत मिल रहे हैं। आज बाजार में यूनियन बजट के चलते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निफ्टी में इस इवेंट के दौरान किसी भी तरफ 1-2 फीसदी का स्विंग मोमेंटम देखने को मिल सकता है। अगर आज के कारोबार में मजबूती के साथ कोई अच्छा अपमूव देखने को मिलता है तो फिर निफ्टी नियर टर्म में 17,700-17,800 की तरफ जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 17,260 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,266 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,192.2 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,411.8 फिर 17,483.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,676.46 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,377.53 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,245.77 फिर 38,516.13 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
GLOBAL बाजारों से भी शानदार संकेत
बजट के दिन GLOBAL बाजारों से भी शानदार संकेत मिल रहे है। SGX निफ्टी 17500 के ऊपर खुलने के INDICATION दे रहा है। जापान के NIKKEI में उछाल देखने को मिल रहा है। US INDICES में कल दमदार तेजी रही है। NASDAQ 3% से ज्यादा दौड़ा है।
आज पेश होगा Booster For Growth Budget
कोरोना की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी चौथा बजट
आज खास दिन है क्योंकि आज देश का बजट आएगा। वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकलेगा? ये सवाल हर किसी के जेहन में होगा। आम आदमी और कॉरपोर्ट्स पर टैक्स का बोझ बढ़ेगा या फिर राहतों की बौछार होगी। किसान और गरीब की झोली कितनी भरेगी। फिर छोटी-बड़ी इंडस्ट्री की आस का क्या होगा। और सबसे बड़ी बात कोरोना काल में कैसे मजबूत होगी देश की आर्थिक तस्वीर? इन सवालों के जवाब देने के लिए वित्त मंत्री पूरी पिक्चर तैयार कर चुकी हैं। बस थोड़े समय में आपका इंतजार खत्म हो जाएगा, सामने होगा FY23 का बजट।
कोरोना की तीसरी लहर के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथा बजट पेश करेंगी। Booster For Growth Budget में निवेश बढ़ाने और रिफॉर्म को गति देने पर फोकस हो सकता है। सरकार PLI स्कीम का दायरा बढ़ा सकती है। हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को BIG PUSH मिल सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
18000 की स्ट्राइक पर 20.05 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 13.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 12.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17400 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18500 पर भी 1.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17200 और फिर 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
16500 की स्ट्राइक पर 37.92 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 24.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16000 की स्ट्राइक पर 21.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17300 पर भी 1.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 16800 पर 1.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें क्रॉम्प्टन, एचयूएल, इप्का लैब और डाबर के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
31 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,624.48 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,648.65 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
1 फरवरी को NSE पर कोई भी स्टॉक F&O बैन में नहीं हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।