Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BHEL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने कोल इंडिया के साथ करार किया। कोल टू केमिकल कारोबार के लिए कंपनी ने करार किया। 2000 टन/प्रतिदिन क्षमता वाला अमोनियम नाइट्रेट प्लांट लगाया जाएगा। JV में कोल इंडिया की 51%, BHEL की 49% हिस्सेदारी होगी

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
PI INDUSTRIES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। कंपनी Nifty Next 50 से बाहर हो सकती है। कंपनी के शेयर में गिरावट की आशंका है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- एक दिन में क्रूड 2% से ज्यादा गिरा। ब्रेंट का भाव $82 के नीचे फिसला। WTI में भी $79 के नीचे कारोबार हो रहा है। US में इनवेंटरी बढ़ने से दबाव बना है। सप्लाई में OPEC+ देश कटौती जारी रख सकते हैं। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BHEL और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) BHEL (Green)

    कंपनी ने कोल इंडिया के साथ करार किया। कोल टू केमिकल कारोबार के लिए कंपनी ने करार किया। 2000 टन/प्रतिदिन क्षमता वाला अमोनियम नाइट्रेट प्लांट लगाया जाएगा। JV में कोल इंडिया की 51%, BHEL की 49% हिस्सेदारी होगी


    2) OIL INDIA (Green)

    अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर बोर्ड 8 मार्च को बैठक करेगा

    3) VENUS PIPES (Green)

    वीनस पाइप्स की फिटिंग कारोबार में एंट्री हुई है। पहले फेज में कंपनी 175 करोड़ रुपये का कैपेक्स करेगी। कंपनी पहला फेज मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। सीमलेस, वेल्डेड पाइस-ट्यूब्स में क्षमता विस्तार करेगी

    4) JUNIPER HOTELS (Green)

    गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल ने 21.78 लाख शेयर खरीदे हैं

    5) JTEKT (Green)

    जुलाई 2025 तक कंपनी CVJ लाइन की क्षमता 0.4 मिलियन बढ़ाएगी

    6) ZOMATO (RED)

    कंपनी का शेयर निफ्टी इंडिया कंजम्पशन इंडेक्स में शामिल हुआ। कंपनी का शेयर निफ्टी सर्विस सेक्टर इंडेक्स में भी शामिल हुआ

    7) SULA VINEYARDS (RED)

    IT विभाग ने बॉम्बे हाई कोर्ट में रिट पिटिशन दाखिल किया। IT सेटलमेंट कमीशन के आदेश के खिलाफ रिट पिटिशन दाखिल किया

    8) KSB (RED)

    Q4 में कंपनी मुनाफा 56 करोड़ रुपये से गिरकर 55 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंपनी की आय 525 करोड़ रुपये से बढ़कर 603 करोड़ रुपये रही

    9) JSW INFRA (Green)

    MOSL ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है

    10) APEX FROZEN FOODS (Green)

    समकक्ष कंपनी का आईपीओ ओपन हो रहा है। Mukka Proteins का आईपीओ आज खुल रहा है

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-SHRIRAM FINANCE (Green)

    कंपनी Nifty 50 में शामिल हुई। शेयर में तेजी की उम्मीद है

    2- UPL (Red)

    कंपनी Nifty 50 से बाहर हुई। शेयर में गिरावट की आशंका है

    3-PI INDUSTRIES (Red)

    कंपनी Nifty Next 50 से बाहर हो सकती है। कंपनी के शेयर में गिरावट की आशंका है

    4- PUNJAB & SIND BANK (Green)

    कंपनी की 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। पब्लिक इश्यू, राइट्स इश्यू, QIP के जरिए फंड जुटाने की योजना है

    5- REMEDIUM LIFECARE LTD. (Green)

    UAE की फार्माका जनरल ट्रेडिंग से 169 करोड़ का ऑर्डर मिला

    6- NTPC (Green)

    NGEL ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन के साथ नई JV बनाई है। NGEL ये कंपनी NTPC की सब्सिडियरी है। महाराष्ट्र में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के लिए JV बनाई

    7- PB FINTECH (Green)

    कंपनी को कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर का सर्टिफिकेट मिला। IRDAI से कंपोजिट इंश्योरेंस ब्रोकर का सर्टिफिकेट मिला

    8-DR REDDY’S (Red)

    मेक्सिको की एक कोर्ट ने कंपनी के खिलाफ फैसला सुनाया। 2006, 2007, और 2008 के एक्सपेंडिचर क्लेम को खारिज किया

    9- SBI (GREEN)

    कोटक इंस्टीट्यूशनल ने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है

    10-ZEE (RED)

    आज स्टॉक में दबाव देखने को मिल सकता है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 29, 2024 10:14 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।