Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- INDUS TOWERS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 20000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी। वोडा-आइडिया इक्विटी, डेट से 45000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। वहीं TANLA PLATFORMS पर भी उन्होंने Green सिग्नल दिया है
Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला। ब्रेंट 83 डॉलर के पार निकला। OPEC + से प्रोडक्शन कट जारी रहने की आशंका है। इजराइल और हमास युद्ध विराम को लेकर अनिश्चितता से भी क्रूड में उछाल दिख रहा है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INDUS TOWERS और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंपनी अबू धाबी और UAE में ग्लोबल पार्टनर रोड शो करेगी
2) GE T&D INDIA (Green)
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन से कंपनी को 370 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
3) INDUS TOWERS (Green)
वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 20000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी। वोडा-आइडिया इक्विटी, डेट से 45000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी।
4) TANLA PLATFORMS (Green)
Wisely ATP स्पॉटलाइट के नाम से नया प्रोडक्ट लॉन्च किया। सुरक्षित डिजिटल एनवायरमेंट के लिए प्रोडक्ट लॉन्च किया।
5) CMS INFO SYSTEMS (Green)
सायन इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स ने कंपनी के 4.17 करोड़ शेयर बेचे हैं। कई बड़े फंड हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं
6) AVG LOGISTICS (RED)
बोर्ड ने प्रोमोटर को 3 लाख कन्वर्टेबल वारंट जारी किये। बोर्ड ने नॉन-प्रोमोटर्स को 371 लाख कन्वर्टेबल वारंट जारी किये। बोर्ड ने 39% के डिस्काउंट पर कन्वर्टेबल वारंट जारी किये
7) INDOSTAR CAPITAL FINANCE (Green)
बोर्ड ने वारंट के जरिए 456.6 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी
8) FIEM INDUSTRIES (Green)
बोनस जारी करने की एक्स-डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
9) TIPS INUDSTRIES (Green)
शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर आज कंपनी का बोर्ड चर्चा करेगा
10) ANDHRA CEMENTS (Green)
कंपनी के OFS का दूसरा दिन आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है
प्रोमोटर या प्रोमोटर ग्रुप को कन्वर्टेबल वारंट जारी कर 150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है
3- REMSONS INDUSTRIES (Green)
बोर्ड ने 1: 5 शेयर स्प्लिट को मंजूरी दी, शेयर में तेजी की उम्मीद है
4- EMS (Green)
मेरठ नगर निगम ने कंपनी को L1 बिडर चुना। नगर निगम पार्किंग में मल्टी लेवर कार पार्किंग के लिए L1 बिडर चुना
5-SJVN (Green)
सब्सिडियरी ने 100 MW मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू किया। SJVN ग्रीन एनर्जी ने 100 MW मेगावाट राघनेस्डा सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू किया। गुजरात के बनासकांठा में है 100 MW मेगावाट राघनेस्डा सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू किया
6-COCHIN SHIPYARD (Green)
इस स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है
7- AAVAS FINANCIERS (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
8- BHARTI AIRTEL (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
9- MAX FINANCE (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
10- CAMS (GREEN)
इस स्टॉक में आज उछाल नजर आ सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)