Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PAYTM पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि RBI ने NPCI से Paytm पर सलाह मांगी है। इसमें UPI के जरिए ऑपरेशन जारी रखने की सलाह मांगी है। थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ऑपरेशन जारी रखने की सलाह मांगी है। Paytm के प्लेटफॉर्म पर करीब 9 करोड़ यूजर्स हैं

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
ARVIND SMARTSPACES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Kausalya Realserve ने 7 लाख शेयर 582 के भाव पर बेचे हैं। जबकि ICICI प्रू इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड ने 4.65 लाख शेयर खरीदे हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 82 डॉलर के नीचे फिसला। ब्रेंट का भाव 3 दिनों में 3% से ज्यादा गिरा। पिछले 2 हफ्तों के निचले स्तरों तक दाम गिरे। WTI में 77 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। तेल में डिमांड की चिंताओं ने दबाव बनाया। चीन में डिमांड को लेकर चिंताएं कायम हैं। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PAYTM और ARVIND SMARTSPACES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) KOTAK MAHINDRA BANK (Green)

    जनरल इंश्योरेंस कारोबार में Zurich Insurance 70% हिस्सा खरीदेगी। Zurich Insurance Company कंपनी 5560 करोड़ में 70% हिस्सा खरीदेगी


    2) SUVEN PHARMA (Green)

    USFDA ने हैदराबाद के प्लांट में PAI, GMP जांच पूरी की। USFDA को जांच में प्लांट में कोई आपत्ति नहीं मिली। 12-23 फरवरी के बीच USFDA ने प्लांट की जांच की थी

    3) ARVIND SMARTSPACES (Green)

    Kausalya Realserve ने 7 लाख शेयर 582 के भाव पर बेचे। ICICI प्रू इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड ने 4.65 लाख शेयर खरीदे हैं

    4) KOLTE-PATIL DEVELOPERS (Green)

    प्रोमोटर नरेश अनिरुद्ध पाटिल ने 15.20 लाख शेयर बेचे। व्हाइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड ने 4.10 लाख शेयर खरीदे

    5) SHAKTI PUMPS (Green)

    KUSUM‐3 स्कीम के तहत HAREDA (हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट) से तीसरा ऑर्डर मिला। HAREDA से कंपनी को 84.30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    6) TRIL (Green)

    पावर ग्रिड से कंपनी को 232 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

    7) CANARA BANK (Green)

    स्टॉक स्प्लिट या सब डिविजन पर बैंक के बोर्ड की बैठक आज होगी

    8) GRAUER & WEIL (Green)

    बोनस जारी करने पर कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होगी

    9) TOURISM FINANCE CORPORATION OF INDIA (Green)

    सिक्योरिटीज जारी कर या कर्ज के जरिए फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक आज करेगा

    10) ZAGGLE PREPAID OCEAN SERVICES (Green)

    एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के साथ कंपनी ने करार किया

    Nifty Strategy Today: निफ्टी 22313 के ऊपर टिके तो 22440 के स्तर संभव - वीरेंद्र कुमार

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- ZYDUS LIFE (Green)

    कंपनी को WHO से प्रीक्वालिफिकेशन अप्रूवल मिला

    2-TIPS INDUSTRIES (Green)

    शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर बोर्ड 28 फरवरी को बैठक करेगा

    3- KERNEX MICRO (Green)

    FY27 में कवच से 1200 करोड़ के आय की उम्मीद है। FY27 में अन्य आय 1500 करोड़ होने की उम्मीद है

    4-KALYANI STEEL (Green)

    ओडिशा में कंपनी 2 नए प्लांट लगाएगी। कंपनी 0.7 MTPA का स्पेशियलिटी स्टील & ऑटोमोटिव कंपोनेंट प्लांट लगायेगी। स्टील प्लांट पर 6,626 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। दूसरे प्लांट में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपोनेंट बनाएगी। प्लांट की कुल क्षमता 10,000 TPA होगी। एयरोस्पेस, डिफेंस प्लांट पर 5,124 करोड़ रुपये का निवेश संभव है

    5-PAYTM (Green)

    RBI ने NPCI से Paytm पर सलाह मांगी है। UPI के जरिए ऑपरेशन जारी रखने की सलाह मांगी है। थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ऑपरेशन जारी रखने की सलाह मांगी है। Paytm के प्लेटफॉर्म पर करीब 9 करोड़ यूजर्स हैं

    6- INDUSTOWER (GREEN)

    इस स्टॉक पर BOFA ने खरीदारी की रेटिंग दी है

    7-ASIAN PAINTS (Red)

    सीएलएसए ने एशियन पेंट्स पर रेटिंग को घटाकर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,215 रुपये/शेयर से घटाकर 2,425 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    8- GRASIM (Green)

    सिटी ने ग्रासिम पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का 2,650 रुपये तय किया है

    9-L&T (Green)

    सीएलएसए ने L&T पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का 4,360 रुपये तय किया है

    10-JSW INFRA (Green)

    कंपनी को नया ऑर्डर मिला है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 26, 2024 8:51 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।