Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- GRASIM पर आज एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि पेंट कारोबार में आज से ग्रासिम की एंट्री हुई है। कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला आज 3 प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पानीपत, लुधियाना और तमिलनाडु प्लांट आज से शुरू होंगे

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 10:23 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
CAMPUS ACTIVEWEAR पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि SBI म्यूचुअल फंड ने 40.65 लाख शेयर 245 रुपये के भाव पर खरीदे हैं

Top 20 Stocks Today- कल कैबिनेट की बैठक में FDI नियम आसान किये गये। सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेशन, डाटा प्रोडक्ट में निवेश नियम बदले गये। अब 74% तक FDI ऑटोमेटिक रूट से हो सकेगा। सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल, स्पेस पोर्टस के FDI नियम भी आसान हुए। लिहाजा स्पेस सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GRASIM और CAMPUS ACTIVEWEAR सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) MTAR TECHNOLOGIES (Green)

स्पेस सेक्टर के लिए FDI की शर्तें आसान हुईं। कल कैबिनेट की बैठक में FDI नियम आसान किये गये। सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेशन, डाटा प्रोडक्ट में निवेश नियम बदले गये। अब 74% तक FDI ऑटोमेटिक रूट से हो सकेगा। लेकिन 74% से ज्यादा FDI के लिए सरकार से मंजूरी जरूरी लेनी होगी। सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल, स्पेस पोर्टस के FDI नियम भी आसान हुए। अब 49% तक FDI ऑटोमेटिक रूट से कर सकेंगे। लेकिन 49% से ज्यादा FDI के लिए सरकार से मंजूरी जरूरी लेनी होगी। सैटेलाइट कंपोनेंट, यूजर सेगमेंट में ऑटोमैटिक रूट से 100% FDI को मिली मंजूरी। सैटेलाइट कंपोनेंट में 100% FDI के लिए मंजूरी जरूरी नहीं होगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें