Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- GRASIM पर आज एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि पेंट कारोबार में आज से ग्रासिम की एंट्री हुई है। कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला आज 3 प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पानीपत, लुधियाना और तमिलनाडु प्लांट आज से शुरू होंगे
Top 20 Stocks Today- कल कैबिनेट की बैठक में FDI नियम आसान किये गये। सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेशन, डाटा प्रोडक्ट में निवेश नियम बदले गये। अब 74% तक FDI ऑटोमेटिक रूट से हो सकेगा। सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल, स्पेस पोर्टस के FDI नियम भी आसान हुए। लिहाजा स्पेस सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GRASIM और CAMPUS ACTIVEWEAR सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) MTAR TECHNOLOGIES (Green)
स्पेस सेक्टर के लिए FDI की शर्तें आसान हुईं। कल कैबिनेट की बैठक में FDI नियम आसान किये गये। सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेशन, डाटा प्रोडक्ट में निवेश नियम बदले गये। अब 74% तक FDI ऑटोमेटिक रूट से हो सकेगा। लेकिन 74% से ज्यादा FDI के लिए सरकार से मंजूरी जरूरी लेनी होगी। सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल, स्पेस पोर्टस के FDI नियम भी आसान हुए। अब 49% तक FDI ऑटोमेटिक रूट से कर सकेंगे। लेकिन 49% से ज्यादा FDI के लिए सरकार से मंजूरी जरूरी लेनी होगी। सैटेलाइट कंपोनेंट, यूजर सेगमेंट में ऑटोमैटिक रूट से 100% FDI को मिली मंजूरी। सैटेलाइट कंपोनेंट में 100% FDI के लिए मंजूरी जरूरी नहीं होगी
SBI से कंपनी को 110 करोड़ के लोन का सैंक्शन लेटर मिला। हार्डवेयर पार्क, हैदराबाद के प्रोजेक्ट के लिए सैंक्शन लेटर मिला
3) CAMPUS ACTIVEWEAR (Green)
SBI म्यूचुअल फंड ने 40.65 लाख शेयर 245 रुपये के भाव पर खरीदे हैं
4) BRIGADE ENTERPRISES (Green)
M/s PVP Ventures के साथ कंपनी JDA (ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट) साइन किया है। चेन्नई में 25 लाख स्क्वायर फीट के रेजिडेंशियल प्रोजक्ट के लिए करार किया है
5) PVP VENTURES (Green)
ब्रिगेड इंटरप्राइजेज के साथ कंपनी ने JDA (ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट) साइन किया
6) GRAUER & WEIL (Green)
शेयर होल्डर्स को बोनस जारी करने पर बोर्ड बैठक 26 फरवरी को होगी
7) MAS FINANCIAL SERVICES (Green)
2:1 का बोनस जारी करने की एक्स डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
8) ANGEL ONE (Green)
सिक्योरिटी, प्रेफरेंशियल शेयर जारी कर फंड जुटाने पर बोर्ड बैठक आज होगी
9) ARIHANT CAPITAL MARKETS (Green)
कंपनी ब्रोकरेज के रडार पर है। शेयर तेजी की उम्मीद है
10) CHOICE INTERNATIONAL (Green)
कंपनी ब्रोकरेज के रडार पर है। शेयर तेजी की उम्मीद है
पेंट कारोबार में आज से ग्रासिम की एंट्री हुई है। चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला 3 प्लांट का उद्घाटन करेंगे। पानीपत, लुधियाना और तमिलनाडु प्लांट आज से शुरू होंगे
2-SULA (Green)
महाराष्ट्र सरकार ने WIPS की अवधि बढ़ाई। वाइन इंडस्ट्रियल प्रोमोशन स्कीम के लिए GR जारी किया गया। स्कीम को 8 सालों तक जारी रखने के लिए GR जारी किया गया
3-ABB (Green)
लगातार दूसरे दिन टीम में शामिल है। शेयर में आज भी तेजी की उम्मीद है
4- IDEAFORGE (Green)
स्पेस सेक्टर के लिए FDI की शर्तें आसान हुईं। कल कैबिनेट की बैठक में FDI नियम आसान किये गये। सैटेलाइट कंपोनेंट में 100% FDI के लिए मंजूरी जरूरी नहीं होगी
5- EUREKA FORBES (Green)
कंपनी में 1150 करोड़ की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर Lunolux 12% तक हिस्सा बेच सकता है। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 495 रुपये/शेयर पर संभव है
6-UPL (Green)
हंगरी में Advanta Seeds Hungary के नाम से सब्सिडियरी बनाई है। हंगरी में बीज के कारोबार के लिए कंपनी ने सब्सिडियरी बनाई है
7-PRATAP SNACKS (Green)
कंपनी में आईटीसी Peak XV से 47% हिस्सेदारी करने पर विचार कर रही है
8-BALRAMPUR CHINI (RED)
कैबिनेट से गन्ने की FRP में 25 रुपये/क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी मिली। FRP को 315 रुपये/क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये/क्विंटल किया गया
9-Shree Renuka Sugars (RED)
कैबिनेट से गन्ने की FRP में 25 रुपये/क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी मिली। FRP को 315 रुपये/क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये/क्विंटल किया गया
10- ASIAN PAINTS (Red)
जेफरीज ने एशियन पेंट्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ग्रासिम आज पानीपत में अपना पहला पेंट कारखाना शुरू करेगा
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)