Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि SEBI की जांच में बड़े फंड डायवर्जन के सबूत मिले हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के हवाले से ये खबर आई है कि करीब 2000 करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी की आशंका है। इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट ने Sony के साथ डील पर दोबारा बातचीत का खंडन किया है
Top 20 Stocks Today- क्रूड के तेवर घटते हुए नजर आये हैं। कच्चा तेल कल 1% से ज्यादा गिरा। 3 महीनों की ऊंचाई से दाम नीचे आए। ब्रेंट का भाव 83 डॉलर के नीचे फिसला। WTI में भी 78 डॉलर के नीचे कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES और ABB सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
SEBI की जांच में बड़े फंड डायवर्जन के सबूत मिले हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के हवाले से ये खबर आई है कि करीब 2000 करोड़ रुपये के फंड की हेराफेरी की आशंका है। डायवर्टेड फंड पिछले अनुमान से 10 गुना ज्यादा नजर आ रहा है। जी एंटरटेनमेंट ने Sony के साथ डील पर दोबारा बातचीत का खंडन किया है
2) HINDALCO INDUSTRIES (Green)
अमेरिकी सब्सिडियरी नोवेलिस का IPO जल्द आयेगा। IPO के लिए US SEC के पास ड्राफ्ट पेपर दिया। US SEC की समीक्षा के बाद IPO प्रोसेस होगा
3) VEDANTA (Green)
आज सुप्रीम कोर्ट में कंपनी के मामले की सुनवाई होगी। तमिलनाडु के कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट को दोबारा शुरू करने पर सुनवाई होगी
4) GOCL CORPORATION (Green)
हिंदुजा कैपिटल मॉरिशस 1% तक हिस्सा घटा सकती है। हिंदुजा कैपिटल की कंपनी में हिस्सेदारी FDI के तहत है। हिंदुजा कैपिटल की हिस्सेदारी 73.83% से घटकर 72.83% होगी
5) THERMAX (Green)
कंपनी ने साउथ कोरिया की कंपनी फ्लोटेक के साथ करार किया। Poly Carboxylate Ether प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार किया
6) ASIAN HOTELS (EAST) (Green)
इस स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है
7) DEVYANI INTERNATIONAL (RED)
कंपनी में Yum Restaurant 4.4% हिस्सा बेच सकती है। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 153.5 रुपये/शेयर संभव है। ब्लॉक डील का साइज 814.8 करोड़ संभव है। ये ब्लॉक डील 7.45% डिस्काउंट पर संभव है
8) Tourism finance corporation (Green)
कंपनी में Koppara Sajeeve Thomas ने 34.44 लाख शेयर बेचे। Pransatree Holdings PTE ने 42.56 लाख शेयर बेचे। Varanium Capital Advisors ने 10.04 लाख शेयर बेचे। Varanium India Opportunity ने 30.97 लाख शेयर बेचे। Aditya Kumar Halwasiya 1.18 करोड़ शेयर खरीदे हैं
9) Whirlpool of india (Green)
कंपनी में SBI Mutual Fund ने 91.5 लाख शेयर खरीदे। Aditya Birla Dunlife MF ने 8.88 लाख शेयर खरीदे। DSP Mutual Fund 7.15 लाख शेयर खरीदे। ICICI Prudential MF ने 6.50 लाख शेयर खरीदे। Nippon India Mutual Fund ने 7.97 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं Societe Generale ODI ने 8.65 लाख शेयर खरीदे हैं
10) Jindal stainless (Green)
प्रोमोटर JSL ओवरसीज होल्डिंग ने 11.30 लाख शेयर खरीदे हैं
ABB India का Q4CY23 में मुनाफा 11% बढ़कर 338.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 14% बढ़कर 2757 करोड़ रुपये रही
2-PDS (Green)
जॉर्ज टेडारिक में इन्फिनिटी फैशन FZCO 100% हिस्सा खरीदेगी। जॉर्ज टेडारिक हिज्मेटलेरी एनोनिम सिरकेट तुर्किए की कंपनी है
3-UNION BANK (Green)
सूत्रों के मुताबिक बैंक ने 3000 करोड़ जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया
4-JINDAL SAW (Green)
सैमको MF ने 5.50 लाख शेयर खरीदे हैं। निप्पॉन ने 12 लाख शेयर खरीदे हैं। सोसाइटी जेनरल ने 2.5 लाख शेयर खरीदे हैं। कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने 3.5 लाख शेयर खरीदे हैं।
5-GR INFRA (Green)
कंपनी ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के साथ करार किया। ताराकोटे और सांझीछत रोप-वे के लिए करार किया
6) HERO MOTO
कंपनी के रिटेल अपडेट के अनुसार फरवरी में अब तक कम ग्रोथ देखने को मिली है
7- GRASIM (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसमें मोमेंटम नजर आ सकता है
8- KAFIN TECH (GREEN)
जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसमें मोमेंटम नजर आ सकता है
9- JSPL (GREEN)
मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। लिहाजा इसमें तेजी दिख सकती है
10- LEMON TREE (GREEN)
इस स्टॉक में अप मूव नजर आ सकता है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)