Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- MINDA CORPORATION पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने 7.4 लाख शेयर खरीदे हैं। मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 43.7 लाख शेयर खरीदे। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 45.43 लाख शेयर खरीदे हैं

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 10:22 AM
Story continues below Advertisement
COAL INDIA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि जेफरीज की स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है। इसके लिए लक्ष्य 520 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- लगातार 7वें दिन ब्रेंट का भाव 83 डॉलर के पार बरकरार है। लगातार तीसरे दिन WTI 78 डॉलर के पार नजर आया है। फरवरी में अब तक इसके दाम 3% से ज्यादा चढ़े हैं। 2 महीनों में दाम 8% से ज्यादा चढ़ चुके हैं। मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव से कीमतों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MINDA CORPORATION और COAL INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) MINDA CORPORATION (Green)

    मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 43.7 लाख शेयर खरीदे। महिंद्रा मनुलाइफ म्यूचुअल फंड ने 7.4 लाख शेयर खरीदे हैं। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने 45.43 लाख शेयर खरीदे हैं। एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 2.5 लाख शेयर खरीदे हैं। सोसाइटी जेनरल ने 3.47 लाख शेयर खरीदे हैं। आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने 3.5 लाख शेयर खरीदे हैं। मोनिका गरवारे ने 2.5 लाख शेयर खरीदे हैं।


    2) WHIRLPOOL OF INDIA (RED)

    सूत्रों के मुताबिक ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर 24% हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1,230 रुपये/शेयर है। CMP से 7.5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है

    3) CIE AUTOMOTIVE INDIA (Green)

    Q3 में 658 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 169 करोड़ का मुनाफा हुआ। Q3 में EBITDA 292 करोड़ रुपये से बढ़कर 327 करोड़ रुपये रहा। Q3 में मार्जिन 13% से बढ़कर 14.6% रही

    4) DEEPAK FERTLISERS & PETROCHEMICALS CORPORATION (Green)

    नॉर्वे की कंपनी Equinor के साथ 15 साल का करार किया। LNG सप्लाई के लिए कंपनी ने करार किया है। करार के तहत सालाना 0.65 MT से ज्यादा का LNG सप्लाई होगा। Equinor के साथ करार 2026 से लागू होगा

    5) KOTAK MAHINDRA BANK (Green)

    बैंक के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। 1 मार्च से Shanti Ekambaram डिप्टी MD का पद संभालेंगे। 1 मार्च से KVS Manian ज्वाइंट MD का पद संभालेंगे। जबकि देवांग घीवाला 1 मार्च से CFO का पद संभालेंगे। मिलिंद नागनूर को बैंक का COO नियुक्त किया गया है। वहीं Paul Parambi को ग्रुप चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया गया है

    6) FEDERAL BANK (RED)

    कोटक महिंद्रा बैंक के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है

    7) ASTRA MICROWAVE PRODUCTS (Green)

    एस्ट्रा स्पेस टेक्नोलॉजी के नाम से कंपनी ने सब्सिडियरी बनाई

    8) NBCC (Green)

    NBCC को 369 करोड़ के 3 बड़े ऑर्डर मिले हैं। UP के झांसी में एग्री यूनिवर्सिटी के लिए 332 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। तेलंगाना हाई कोर्ट से 12.2 करोड़ रुपये का दूसरा ऑर्डर मिला। तीसरा ऑर्डर ICAI, नोएडा के रिनोवेशन के लिए मिला है।

    9) RHI MAGNESITA INDIA (RED)

    विजया गुप्ता ने CFO पद से इस्तीफा दिया। विजया गुप्ता का इस्तीफा 13 मई 2024 से लागू होगा

    10) PAYTM (Green)

    शेयर में आज भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। कल ये शेयर 5% चढ़ा था

    निफ्टी में 22205 का स्तर पार हुआ तो 22239-22277-22289 के लेवल संभव- वीरेंद्र कुमार

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-RK FORGING (Green)

    NCLT ने ACIL लिमिटेड को खरीद के रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है। ACIL में रामकृष्ण एयरोनॉटिक्स प्राइवेट लिमिटेड हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी की सब्सिडियरी रामकृष्ण एयरोनॉटिक्स प्राइवेट लिमिटेड है

    2- TORRENT POWER (Green)

    PM मोदी ने UP में 25,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की नींव रखी। उत्तर प्रदेश में कंपनी 4 प्रोजेक्ट डेवलप करेगी

    3- SULA (Green)

    मॉर्गन स्टेनली ने 575 रुपये के भाव पर 8.65 लाख शेयर खरीदे

    4- COAL INDIA (Green)

    जेफरीज की खरीदारी की सलाह दी है। इसके लिए लक्ष्य 520 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये तय किया है

    5-ZEE TV (Green)

    Zee-सोनी फिर से डील करने में जुटे हैं। Zee इस डील के बारे में 48 घंटे में जबाव देगा

    6- BRITANNIA (Red)

    B2B Vs Distributors के चलते लॉजिटिस्टक कॉस्ट पर असर पड़ सकता है

    7-COFORGE (Green)

    जेफरीज ने कोफोर्ज पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 7,650 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    8- GLENMARK PHARMA (Green)

    एचएसबीसी ने ग्लेमार्क फार्मा पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये प्रति शेयर तय किया है

    9-DR REDDY’S (GREEN)

    डॉ रेड्डीज के शेयर में आज तेजी नजर आ सकती है

    10- BIOCON (RED)

    जेफरीज ने बायोकॉन पर रेटिंग को न्यूट्रल से घटाकर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 250 रुपये/शेयर तय किया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 20, 2024 10:01 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।