सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन 2 बजे से बाजार बंद होने तक खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता आपको बताते हैं कि शेयर डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
इसके साथ ही मिडकैप सेगमेंट में डीलिंग रूम किस स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।
जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-
डीलर ने आज के बाजार को देखते हुए पहले लार्जकैप के रुप में इसमें बिकवाली की सलाह दी है। Dealers ने इसमें STBT strategy यानी कि आज बेचें और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में 920-925 रुपये के स्तर तक गिरावट देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक में सितंबर सीरीज में Fresh shorts देखने को मिले हैं।
यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि Dealers ने इस स्टॉक में positional short करने की सलाह दी है। डीलिंग रूम्स का मानना है कि metal और mining stocks में Weakness देखने को मिली है। डीलर्स को इस स्टॉक के 135-140 रुपये के स्तर तक फिसलने की उम्मीद है। इसमें आज शॉर्ट पोजीशन बनती दिखी है और Open interest में 38 lakh shares जुड़े हैं।