Dealing Rooms में आज के इन स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस से मिली बिकवाली की सलाह

Dealers ने इस स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की राय दी है

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन 2 बजे से बाजार बंद होने तक खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता आपको बताते हैं कि शेयर डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

    इसके साथ ही मिडकैप सेगमेंट में डीलिंग रूम किस स्टॉक पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

    जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-


    ऐतिहासिक ट्रैक रिकॉर्ड वाले दमदार शेयर जो चमकाएंगे आपके मुनाफे का पोर्टफोलियो

    LUPIN

    डीलर ने आज के बाजार को देखते हुए पहले लार्जकैप के रुप में इसमें बिकवाली की सलाह दी है। Dealers ने इसमें STBT strategy यानी कि आज बेचें और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में 920-925 रुपये के स्तर तक गिरावट देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक में सितंबर सीरीज में Fresh shorts देखने को मिले हैं।

    NMDC

    यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि Dealers ने इस स्टॉक में positional short करने की सलाह दी है। डीलिंग रूम्स का मानना है कि metal और mining stocks में Weakness देखने को मिली है। डीलर्स को इस स्टॉक के 135-140 रुपये के स्तर तक फिसलने की उम्मीद है। इसमें आज शॉर्ट पोजीशन बनती दिखी है और Open interest में 38 lakh shares जुड़े हैं।

    सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 17, 2021 3:19 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।