Dividend Stock: मुनाफे के साथ ही लोगों को शेयर से डिविडेंट की चाह भी रहती है। वहीं कई कंपनियों ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है और कुछ कंपनियां डिविडेंड को लेकर आने वाले दिनों में फैसला ले सकती है। इस बीच वैश्विक मनोरंजन में शामिल कंपनी Thinkink Picturez के स्टॉक में एक दिन में ही 14 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। 23 फरवरी 2024 को स्टॉक की कीमत 12 रुपये से ज्यादा बढ़ गई। दरअसल, कंपनी की ओर से हाल ही में ऐलान किया गया है कि कंपनी स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड के लिए जल्द ही बोर्ड मीटिंग करने वाली है। जिसके बाद ही शेयर में उछाल देखने को मिला है।