Share Price: एक दिन में 14% से ज्यादा उछला स्टॉक, कंपनी कर सकती है स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का ऐलान

Thinkink Picturez: 23 फरवरी शुक्रवार को शेयर12.26 रुपये (14.37%) की तेजी के साथ 97.57 रुपये के भाव पर बंद हुआ इसका 52 वीक हाई प्राइज 118.95 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 62.91 रुपये रहा है

अपडेटेड Feb 23, 2024 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement
एक ही दिन में शेयर ने दिखाई शानदार तेजी, कर सकता है बोनस का ऐलान

Dividend Stock: मुनाफे के साथ ही लोगों को शेयर से डिविडेंट की चाह भी रहती है। वहीं कई कंपनियों ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है और कुछ कंपनियां डिविडेंड को लेकर आने वाले दिनों में फैसला ले सकती है। इस बीच वैश्विक मनोरंजन में शामिल कंपनी Thinkink Picturez के स्टॉक में एक दिन में ही 14 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। 23 फरवरी 2024 को स्टॉक की कीमत 12 रुपये से ज्यादा बढ़ गई। दरअसल, कंपनी की ओर से हाल ही में ऐलान किया गया है कि कंपनी स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड के लिए जल्द ही बोर्ड मीटिंग करने वाली है। जिसके बाद ही शेयर में उछाल देखने को मिला है।

शेयर में तेजी

23 फरवरी शुक्रवार को शेयर12.26 रुपये (14.37%) की तेजी के साथ 97.57 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई प्राइज 118.95 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 62.91 रुपये रहा है। वहीं कंपनी की ओर से एक्सचेंजों को सूचित किया गया है कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर स्टॉक विभाजन, बोनस इश्यू और डिविडेंड ऐलान पर विचार करने के लिए जल्द ही बैठक करेगा। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बैठक 1 मार्च को होनी है।


स्टॉक स्प्लिट

बोर्ड शेयरधारकों और संबंधित नियामक अधिकारियों की मंजूरी के अधीन, कंपनी के 5 रुपये अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

बोनस

बोर्ड आवश्यक अनुमोदन के अधीन, निर्धारित अनुपात में कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर भी विचार करेगा।

डिविडेंड

यह प्रति शेयर 3 रुपये तक का डिविडेंड घोषित करने पर विचार करेगा, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और शेयरधारकों को वैल्यू लौटाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

बता दें कि Thinkink Picturez का सालाना रेवेन्यू पिछले वित्तीय वर्ष में 145.99 प्रतिशत बढ़ गया। इसके तिमाही रेवेन्यू में भी साल-दर-साल 100% का इजाफा देखा गया और सालाना नेट प्रॉफिट 46.58% बढ़ गया।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 23, 2024 7:54 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।