Get App

Multibagger IPO: साल 2023 में आए थे ये 3 IPO, मल्टीबैगर हो गए शेयर, निवेशकों ने पूंजी कर ली दोगुनी

Multibagger IPO लिस्टिंग गेन के अलावा भी इन आईपीओ ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है आज हम ऐसे ही IPO के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न आईपीओ के बाद दिया है इसमें से कुछ आईपीओ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 100 फीसदी का भी रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2024 पर 9:19 PM
Multibagger IPO: साल 2023 में आए थे ये 3 IPO, मल्टीबैगर हो गए शेयर, निवेशकों ने पूंजी कर ली दोगुनी
इन IPO ने दिया तगड़ा रिटर्न

Multibagger IPO: पिछले काफी वक्त से शेयर बाजार में IPO का बोलबाला है। एक से एक बड़े आईपीओ देखने को मिल रहे हैं। वहीं कई आईपीओ ने तो अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। लिस्टिंग गेन के अलावा भी इन आईपीओ ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आज हम ऐसे ही तीन IPO के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न आईपीओ के बाद दिया है। इसमें से कुछ आईपीओ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 100 फीसदी का भी रिटर्न दिया है।

IREDA

IREDA का आईपीओ के बाद से ही शेयर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। इसका इश्यू प्राइज 32 रुपये था और लिस्टिंग के दिन शेयर 60 रुपये के भी पार चला गया था। अब शेयर की कीमत 189 रुपये पर है और शेयर ने 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आईपीओ लिस्टिंग के बाद से दिया है।

Motisons Jewellers

सब समाचार

+ और भी पढ़ें