Multibagger IPO: साल 2023 में आए थे ये 3 IPO, मल्टीबैगर हो गए शेयर, निवेशकों ने पूंजी कर ली दोगुनी

Multibagger IPO लिस्टिंग गेन के अलावा भी इन आईपीओ ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है आज हम ऐसे ही IPO के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न आईपीओ के बाद दिया है इसमें से कुछ आईपीओ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 100 फीसदी का भी रिटर्न दिया है

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 9:19 PM
Story continues below Advertisement
इन IPO ने दिया तगड़ा रिटर्न

Multibagger IPO: पिछले काफी वक्त से शेयर बाजार में IPO का बोलबाला है। एक से एक बड़े आईपीओ देखने को मिल रहे हैं। वहीं कई आईपीओ ने तो अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। लिस्टिंग गेन के अलावा भी इन आईपीओ ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। आज हम ऐसे ही तीन IPO के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न आईपीओ के बाद दिया है। इसमें से कुछ आईपीओ ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 100 फीसदी का भी रिटर्न दिया है।

IREDA

IREDA का आईपीओ के बाद से ही शेयर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। इसका इश्यू प्राइज 32 रुपये था और लिस्टिंग के दिन शेयर 60 रुपये के भी पार चला गया था। अब शेयर की कीमत 189 रुपये पर है और शेयर ने 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आईपीओ लिस्टिंग के बाद से दिया है।


Motisons Jewellers

Motisons Jewellers भी आईपीओ के बाद काफी चढ़ा है। कंपनी लिस्टिंग के दिन से ही शेयर में तेजी देखने को मिली है। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 248.15 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 88.85 रुपये है। लिस्टिंग के बाद से ही शेयर की कीमत में 100% से ज्यादा का उछाल भी देखने को मिला है। फिलहाल शेयर की कीमत 188 रुपये के करीब बनी हुई है। वहीं शेयर अपने इश्यू प्राइज से 240 फीसदी से भी ज्यादा तेजी दिखा चुका है। इसका इश्यू प्राइज 52-55 रुपये था।

Cyient DLM

Cyient DLM ने भी शानदार लिस्टिंग दी थी। कंपनी का इश्यू प्राइज 250-265 रुपये था। वहीं लिस्टिंग के दिन ही कंपनी का शेयर प्राइज 403 रुपये पहुंच चुका था। वहीं अब कंपनी का शेयर 750 रुपये के भाव के ऊपर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने इश्यू प्राइज से 180 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 08, 2024 5:47 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।