Multibaggers: इन 5 मल्टीबैगर शेयरों पर रखें नजर, माइक्रोकैप से छलांग लगाकर अब बन गए हैं मिडकैप स्टॉक्स

मनीकंट्रोल की एनालिसिस के मुताबिक, कम से कम 7 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 4 सालों में (दिसंबर 2019 से दिसंबर 2023) माइक्रोकैप से छलांग लगाकर मिडकैप शेयरों की सूची में पहुंच गए। इस दौरान इन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इन 7 शेयरों में से पांच में म्यूचुअल फंडों ने निवेश किया है

अपडेटेड Jan 05, 2024 पर 12:01 PM
Story continues below Advertisement
AMFI हर 6 महीने पर लार्ज, मिड और स्मॉलकैप शेयरों की अपेडेटेड सूची जारी करती है

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) हर 6 महीने पर लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों की अपेडेटेड सूची जारी करती है। हालिया सूची 4 जनवरी को जारी किया गया। इसके तहत फुल मार्केट कैप के आधार पर देश की 100 सबसे बड़ी कंपनियां लार्ज-कैप में आती है। वहीं 101वें स्थान से लेकर 250वें रैंक तक के स्टॉक को मिडकैप में जगह मिलती है। वहीं 251वीं रैंक के बाद के शेयरों को स्मॉलकैप स्टॉक माना जाता है। स्मॉलकैप शेयरों के बाद उससे भी माइक्रोकैप शेयरों का नंबर आता है। AMFI, माइक्रोकैप शेयरों को लेकर कोई परिभाषा नहीं बताता है, लेकिन माना जाता है कि 500 से ऊपर रैंक वाले शेयर माइक्रोकैप होते हैं।

मनीकंट्रोल की एनालिसिस के मुताबिक, कम से कम 7 शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 4 सालों में (दिसंबर 2019 से दिसंबर 2023) माइक्रोकैप से छलांग लगाकर मिडकैप शेयरों की सूची में पहुंच गए। इस दौरान इन्होंने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इन 7 शेयरों में से पांच में म्यूचुअल फंडों ने निवेश किया है। फंड मैनजरों ने इन शेयरों को उनके ग्रोथ साइकल के शुरुआती चरण में ही पहचान लिया था। आइए इन पांचों शेयरों के बारे में जानते हैं-

1. सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस (CG Power and Industrial Solutions)

दिसंबर 2019 तक AMFI की रैंक: 689


दिसंबर 2023 तक AMFI की रैंक: 103

दिसंबर 2019 तक औसत मार्केट कैप (AMFI डेटा): 975 करोड़ रुपये

दिसंबर 2023 तक औसत मार्केट कैप (AMFI डेटा): 63,871 करोड़ रुपये

सेक्टर: हैवी इलेक्ट्रिल इक्विपमेंट्स

पिछले 4 साल में रिटर्न: 3,740 प्रतिशत

2. फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (The Fertilizers and Chemicals Travancore)

दिसंबर 2019 तक AMFI की रैंक: 606

दिसंबर 2023 तक AMFI की रैंक: 165

दिसंबर 2019 तक औसत मार्केट कैप: 1,332 करोड़ रुपये

दिसंबर 2023 तक औसत मार्केट कैप: 38,594 करोड़ रुपये

सेक्टर: फर्टिलाजइर

पिछले 4 साल में रिटर्न: 2,080 प्रतिशत

3. सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)

दिसंबर 2019 तक AMFI की रैंक: 543

दिसंबर 2023 तक AMFI की रैंक: 168

दिसंबर 2019 तक औसत मार्केट कैप: 1,700 करोड़ रुपये

दिसंबर 2023 तक औसत मार्केट कैप: 37,519 करोड़ रुपये

सेक्टर: भारी विद्युत उपकरण

पिछले 4 साल में रिटर्न: 1,840 प्रतिशत

4. पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp)

दिसंबर 2019 तक AMFI की रैंक: 538

दिसंबर 2023 तक AMFI की रैंक: 205

दिसंबर 2019 तक औसत मार्केट कैप: 1,720 करोड़ रुपये

दिसंबर 2023 तक औसत मार्केट कैप: 30,129 करोड़ रुपये

सेक्टर: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी

पिछले 4 साल में रिटर्न: 800 प्रतिशत

5. जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless)

दिसंबर 2019 तक AMFI की रैंक: 551

दिसंबर 2023 तक AMFI की रैंक: 167

दिसंबर 2019 तक औसत मार्केट कैप: 1,641 करोड़ रुपये

दिसंबर 2023 तक औसत मार्केट कैप: 37,727 करोड़ रुपये

सेक्टर: आयरन एंड स्टील

पिछले 4 साल में रिटर्न: 1,500 प्रतिशत

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jan 05, 2024 12:01 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।