आज बाजार में सेंसेक्स में एसबीआई, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के शेयर चढ़कर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर के स्पॉटलाइट के रूप में तीन स्टॉक्स रडार पर आ गये हैं। बाजार को IT शेयर सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं। इंफोसिस और TCS करीब एक परसेंट ऊपर नजर आ रहा है। लेकिन रियल एस्टेट और ऑटो शेयरों में आज मुनाफावसूली का मूड दिख रहा है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के रडार पर UPL, भारती एयरटेल और एमएफएसएल के स्टॉक आ गये हैं।