Get App

भारती एयरटेल, मैक्स फाइनेंस में ट्रेड लेने से शॉर्ट टर्म में होगा बड़ा मुनाफा

Bharti Aitel पर अनुज सिंघल ने कहा कि इस पर जैफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। इस पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है इसका टारगेट 1300 रुपये तय किया है। भारती हेक्साकॉम के लिए TRAI के आंकड़े बेहद पॉजिटिव नजर आये हैं। भारती हेक्साकॉम के मार्केट में देश के दूसरे हिस्सों के मुकाबले 3-5% ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 11:20 AM
भारती एयरटेल, मैक्स फाइनेंस में ट्रेड लेने से शॉर्ट टर्म में होगा बड़ा मुनाफा
MFSL पर जैफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। इसमें खरीदारी की राय दी है। एक्सिस बैंक से डिप्टी MD अब मैक्स लाइफ के चेयरमैन हैं

आज बाजार में सेंसेक्स में एसबीआई, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के शेयर चढ़कर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर के स्पॉटलाइट के रूप में तीन स्टॉक्स रडार पर आ गये हैं। बाजार को IT शेयर सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं। इंफोसिस और TCS करीब एक परसेंट ऊपर नजर आ रहा है। लेकिन रियल एस्टेट और ऑटो शेयरों में आज मुनाफावसूली का मूड दिख रहा है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के रडार पर UPL, भारती एयरटेल और एमएफएसएल के स्टॉक आ गये हैं।

अनुज ने कहा कि UPL के निफ्टी से बाहर निकलने की संभावना काफी ज्यादा है। निफ्टी में जोमैटो या श्रीराम फाइनेंस में कौन आयेगा इस पर बाते करते हुए अनुज ने कहा कि जोमैटो का फ्री फ्लोट मार्केट कैप ज्यादा बड़ा है। जोमैटो अभी F&O में शामिल नहीं है।

Bharti Airtel (भारती एयरटेल)

अनुज ने भारती एयरटेल पर ग्रीन सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा कि भारती एयरेटल पर जैफरीज बुलिश नजर आ रहे हैं। इस पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है इसका टारगेट 1300 रुपये तय किया है। भारती हेक्साकॉम के लिए TRAI के आंकड़े बेहद पॉजिटिव नजर आये हैं। भारती हेक्साकॉम के मार्केट में देश के दूसरे हिस्सों के मुकाबले 3-5% ज्यादा ग्रोथ नजर आ रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें